30 SEPT 2025
Photo: Yogen Shah
गोविंदा और सुनीता की जोड़ी फैंस की फेवरेट है. लेकिन दोनों की शादी में खटपट की खबरें कई महीनों से चल रही हैं.
Photo: Instagram @officialsunitaahuja
हालांकि कपल ने कंफर्म कर दिया है कि उनके बीच सब ठीक है. दोनों गणेशोत्सव पर साथ दिखे थे. सुनीता ने कहा था उनके बीच कोई लड़ाई नहीं है.
Photo: Instagram @officialsunitaahuja
सुनीता ने अपने लेटेस्ट व्लॉग में गोविंदा के मराठी एक्ट्रेस संग अफेयर की खबरों पर रिएक्ट किया है. संभावना सेठ उनके इस व्लॉग में नजर आई हैं.
Photo: Instagram @officialsunitaahuja
खबरें थीं कि गोविंदा का अपने से उम्र में 30 साल छोटी मराठी हीरोइन संग अफेयर चल रहा है. वो एक्ट्रेस कौन है, इसका खुलासा नहीं हुआ है.
Photo: Instagram @officialsunitaahuja
सुनीता ने कुबूला कि पति के अफेयर की खबरें सुनकर वो अपसेट थीं. उन्होंने कहा- इन दिनों क्या होता है ना कि जो लड़कियां इंडस्ट्री में स्ट्रगल करने आती हैं...
Photo: Instagram @officialsunitaahuja
''इन लड़कियों को शुगर डैडी की आदत पड़ गई है. कुछ लड़कियां सोचती हैं कि ऐसा करने से हमारा घर चल जाएगा.''
Photo: Instagram @officialsunitaahuja
''हमें पॉकेट मनी मिल जाएगी. जब तक मैं उन्हें ना पकड़ूं तब तक ठीक है, अगर मैंने पकड़ लिया तो फिर आप जानते हो.''
Photo: Instagram @officialsunitaahuja
''मेरे पास भी सनी देओल का हाथ है, जो कि 5 किलो का है. '' सुनीता ने बताया कि उनके बच्चे तक उनसे गोविंदा के अफेयर के बारे में पूछने लगे हैं.
Photo: Instagram @officialsunitaahuja