ड‍िस्चार्ज होते ही गोविंदा ने पूछा धर्मेंद्र का हाल, बोले- उनके जैसा कोई नहीं दूसरा

12 NOV 2025

Photo: Screengrab

बॉलीवुड के हीरो नंबर 1 गोविंदा अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं. लेकिन उन्हें खुद से ज्यादा धर्मेंद्र की चिंता है.

गोविंदा की फिक्र

(Photo: Instagram @govinda_herono1)

अस्पताल से बाहर आकर गोविंदा ने धर्मेद्र के बारे में बात की और उनकी अच्छी सेहत की कामना की. 

(Photo: Instagram @govinda_herono1)

गोविंदा बोले- मैं अपनी बेस्ट विशेज देता हूं. इश्वर से प्रार्थना करता हूं. ऊपरवाले ने एक धर्मेंद्र जी के रूप में एक ऐसी शख्सियत एक ऐसी पर्सनैलिटी हमें दी है, जिसका कोई जवाब नहीं है. 

(Photo: Instagram @govinda_herono1)

हम सभी पंजाबी हैं, जहां जाओ वहां हम हैं, पूरी दुनिया में. और वो तो इतने अच्छे हैं, इतने ग्रेट इंसान हैं. वो बहुत बेहतरीन हैं. वो ठीक हो जाएंगे. 

(Photo: Instagram @govinda_herono1)

मालूम हो कि जब धर्मेंद्र अस्पताल में एडमिट हुए थे, तब गोविंदा आधी रात अपनी कार खुद ड्राइव करके उनसे मिलने गए थे. उनकी बेचैनी और चिंता जगजाहिर थी.

(Photo: Instagram @govinda_herono1)

धर्मेंद्र को सुबह अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है, वो अब अपने जुहू वाले घर में हैं. बताया जा रहा है कि उनकी सेहत में सुधार है. वो ठीक हो रहे हैं.

(Photo: Instagram @apkadharam

वहीं बात करें गोविंदा की तो उन्होंने बताया कि ज्यादा एक्सरसाइज करने की वजह से उन्हें थकान हो गई थी, जिस वजह से वो बेहोश हो गए थे. 

(Photo: Instagram @govinda_herono1)