8 June 2025
Credit Sunita Ahuja
गोविंदा की पत्नी सुनीता अहूजा अक्सर ही अपने बयान को लेकर चर्चा में आती हैं. इस बार गोविंदा के फ्रेंड सर्कल को लेकर सुनीता ने स्टेटमेंट दिया है.
सुनीता का कहना है कि गोविंदा का करियर बर्बाद करने के पीछे उनके सर्कल का हाथ रहा है. 90 के दशक में गोविंदा टॉप पर थे. लेकिन बीते कई सालों में वो एक हिट फिल्म नहीं दे सके.
पिछले 17 सालों से गोविंदा ठीक से नजर नहीं आए हैं. इसके पीछे उनका सर्कल है. वो गलत है. सुनीता ने एक इंटरव्यू में कहा- आज के समय में मेरी गोविंदा से लड़ाई इसलिए है क्योंकि मैं झूठ नहीं बोल सकती.
मैं किसी को भी बेवजह प्रेज नहीं कर सकती. जो जैसा होता है, मैं गोविंदा को उनके मुंह पर बताती हूं. उनसे मेरे से झूठ नहीं बोला जाता है.
बिना किसी का नाम लिए सुनीता ने कहा- गोविंदा की 4 मेंबर्स की टीम है- एक राइटर, एक म्यूजीशियन, एक वकील और एक सेक्रेटरी.
ये चारो ही किसी काम के नहीं हैं. वो लोग हर चीज पर सिर्फ वाह, वाह ही कहते हैं. गोविंदा म्यूजिक बनाते हैं तो वो लोग वाह, वाह कहते हैं.
कहते हैं कि कमाल कर दिया आपने सर. उन सभी को गोविंदा को सही से गाइट करना चाहिए. सच कहना चाहिए औऱ मैं सच कहती हूं तो वो अपसेट हो जाते हैं.