24 Dec 2025
Photo: Instagram @officialsunitaahuja
काफी सालों से गोविंदा सिल्वर स्क्रीन से गायब हैं. लेकिन इनके बीच-बीच में म्यूजिक वीडियोज रिलीज होते रहे. ट्रोलिंग का भी ये शिकार हुए.
Photo: Instagram @officialsunitaahuja
सिर्फ इतना ही नहीं, गोविंदा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में रहे. पत्नी सुनीता ने गोविंदा पर काफी आरोप लगे, लेकिन बाद में पलट गईं.
Photo: Instagram @officialsunitaahuja
एक बार फिर सुनीता ने गोविंदा को लेकर खुलासा किया है. सुनीता का कहना है कि गोविंदा बॉलीवुड इंडस्ट्री की पॉलिटिक्स में बुरे फंसे हैं.
Photo: Instagram @officialsunitaahuja
गोविंदा ने करीब 4-5 साल पहले कहा था कि उनकी फिल्मों को रिलीज होने से रोका जा रहा है. सुनीता ने इस बात पर हामी भरते हुए कहा कि हां, 2-3 फिल्में रिलीज होने से रोकी गई हैं.
Photo: Instagram @officialsunitaahuja
पॉलिटिक्स कहां नहीं है. हर फील्ड में पॉलिटिक्स है. गोविंदा जैसा एक्टर तो कोई है नहीं. तो भी लोग उसकी छवि खराब करने की कोशिश तो करेंगे ही.
Photo: Instagram @officialsunitaahuja
गोविंदा की तीन फिल्में रुकी हैं. कोई प्लेटफॉर्म उसे मिल ही नहीं रहा है, जहां वो फिल्म रिलीज कर सके. मैं कहती हूं कि ऐसी घमासान पिक्चर बनाओ की सामने से लोग उसके राइट्स खरीदने के लिए आएं.
Photo: Instagram @officialsunitaahuja
कौन किससे जलन नहीं रखता है. कोई किसी को आगे बढ़ते देखना पसंद नहीं करता. अगर आप किसी ग्रुप का हिस्सा नहीं हो तो कोई आपको नहीं पूछेगा.
Photo: Instagram @officialsunitaahuja
फिल्म इंडस्ट्री के बच्चों को काम मिल रहा है, नेपोटिज्म हो रहा है. पर कितने बच्चे घर बैठे हैं. उन्हें काम ही नहीं मिल रहा है. मैं कहती हूं कि हर बच्चे को मौका तो कम से कम मिलना ही चाहिए.
Photo: Instagram @officialsunitaahuja
आप ग्रुप में मौजूद बच्चों को काम देते रहोगे. किसी दिन ग्रुप खत्म हो जाएगा तो क्या करोगे आप. एक ही एक्टर को कितनी बार स्क्रीन पर देखोगे. नए चेहरों और नए बच्चों को मौका दो.
Photo: Instagram @officialsunitaahuja