27 Sep 2025
PHOTO: Screengrab
'बालिका वधू' फेम अविका गौर दुल्हन बनने जा रही हैं. 30 सितंबर को वो मंगेतर मिलिंद चंदवानी संग सात फेरे लेंगी.
PHOTO: Screengrab
अविका और मिलिंद की शादी की रस्में शुरू हो चुकी हैं. हाल ही के एपिसोड में राधे मां कपल को आशीर्वाद देने पहुंचीं थीं.
PHOTO: Screengrab
ईटाइम्स संग राधे मां ने अपना अनुभव शेयर किया. वो कहती हैं कि मुझे बहुत खुशी हुई. अविका और मिलिंद की शादी के लिए मैं उन्हें दिल से आशीर्वाद देती हूं.
PHOTO: Instagram @avikagor
अविका और मिलिंद की जोड़ी सच में बहुत सुंदर और प्यारी है. यहां की बाकियां जोड़ियां भी काफी अच्छी हैं. मैं मानती हूं कि पति-पत्नी के रिश्ते में थोड़ी नोक-झोंक जरूरी होती है.
PHOTO: Screengrab
झगड़े से प्यार गहरा होता है. इसलिए पंगा होते रहना चाहिए. मेरे जीवन में भी एक बड़ा पंगा रहा है. मैंने भक्ति और समाजिक कार्यों में जीवन समर्पित कर दिया है.
PHOTO: Instagram @shreeradhemaa
मेरे परिवार ने इस पंगे को स्वीकार किया. रिश्ते और जोड़ियां भगवान और कुदरत की देन हैं. और हर पंगा ही उन्हें मजबूत बनाता है.
PHOTO: Instagram @shreeradhemaa
फैन्स अविका और मिलिंद की शादी टीवी पर देखने के लिए बेकरार हैं. अविका से पहले भी कई सेलिब्रिटी टीवी पर शादी रचा चुके हैं.
PHOTO: Screengrab