फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
4 दिसंबर 2022
बिकिनी ब्लाउज में 'अरबाज की गर्लफ्रेंड' का अजीब पोज, यूजर बोले- कहां देख रही हो?
जॉर्जिया एंड्रियानी ने न्यू फोटोशूट से कहर बरपा दिया है. लेकिन फैंस जहां उनकी तारीफ कर रहे हैं, वहीं एक्ट्रेस ट्रोल भी हो रही हैं.
जॉर्जिया ने नई फोटोज शेयर की हैं, जहां पर्पल ड्रेस में उनका लुक काफी सिजलिंग लग रहा है.
बिकिनी ब्लाउज के साथ सैटिन प्लीट स्कर्ट में जॉर्जिया किसी मरमेड से कम नहीं लग रही हैं.
खुले स्ट्रेट बाल, गले में चोकर नेकलेस पहने जॉर्जिया ने स्मोकी आई मेकअप से लुक को कम्प्लीट किया है.
फोटोज पोस्ट कर जॉर्जिया ने हिंदी में कैप्शन दिया - हैप्पी रविवार.
फैंस उनके इस लुक को देखकर काफी इम्प्रेस नजर आए. किसी ने उन्हें ब्यूटीफुल कहा तो किसी ने गॉर्जियस.
वहीं कुछ यूजर्स उन्हें उनके पोज के लिए ट्रोल कर कह रहे हैं- कहां देख रही हो आप?
दरअसल, पोज में जॉर्जिया ने अपने आंखों से एक्प्रेशन ना देते हुए, ब्लैंक रखा है. जो यूजर्स को फनी लग रहा है.
अरबाज खान और जॉर्जिया एक दूसरे को पांच साल से डेट कर रहे हैं.
ये भी देखें
शादी टूटने का नहीं गम! एक्ट्रेस ने एक्स-हसबैंड संग कायम रखा रिश्ता, बोलीं- हम साथ...
आलिया को कार में छोड़कर इवेंट में पहुंचे रणबीर, यूजर्स बोले- यही है रिश्ते का सच?
पूल में रोमांटिक हुए निक-प्रियंका, पति की बांहों में दिखीं देसी गर्ल, देखती रही बेटी मालती
मशहूर एक्ट्रेस ने ठुकराया पवन सिंह का प्रपोजल? रिश्ते पर तोड़ी चुप्पी, बोली- बदनामी...