फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
13 जनवरी 2023
17 साल छोटी बीवी, अरबों की संपत्ति, ये एक्टर जीता है आलीशान जिंदगी
हॉलीवुड एक्टर जॉर्ज क्लूनी इन दिनों अपनी संपत्ति को लेकर चर्चा में हैं. उनका नाम दुनिया के सबसे अमीर एक्टर्स की लिस्ट में शामिल है.
जॉर्ज कलूनी हैं अरबों के मालिक
जॉर्ज क्लूनी दुनिया के सांतवें सबसे अमीर एक्टर हैं. उनके पास 4050 करोड़ रुपये की संपत्ति है.
2014 में जॉर्ज क्लूनी ने 17 साल छोटी अमाल से शादी की थी. अमाल एक बेरिस्टर हैं.
Heading 2
जॉर्ज के पास कई आलीशान घर हैं. उनका एक घर इंग्लैंड, दो यूएस, एक मेक्सिको और एक फ्रांस में है.
एक्टर के सभी घर लग्जूरियस मैंशन हैं और इनकी कीमत करोड़ों में हैं.
इंग्लैंड के बर्कशर में जॉर्ज क्लूनी का 17वीं शताब्दी में बना एक आलीशान मैंशन है.
तो वहीं फ्रांस के लेक कोमो में भी वो इंग्लैंड जैसी रॉयल जिंदगी जीते हैं.
अमेरिका के कैलिफोर्निया स्थित मैंशन में क्लूनी और उनका परिवार लग्जूरियस जिंदगी जीते हैं.
अमेरिका के न्यूयॉर्क में भी उनका एक लैविश अपार्टमेंट है, जो एक हाई राइज बिल्डिंग का हिस्सा है.
Heading 2
ये भी देखें
TV से फिल्मों में किया स्विच, गुड लुक्स भी नहीं आए काम, एक्ट्रेस बोली- उम्मीद...
बॉलीवुड पार्टीज का न्योता मिलना हुआ बंद, एक्ट्रेस को नहीं पड़ता फर्क, बोली- मैं वो...
पति की बांहों में खोईं प्रियंका- निक ने किया Kiss, अक्षय कुमार का ट्रांसफॉर्मेशन देख चौंके लोग
न शादी की- न बच्चे, सुकून में 47 साल की एक्ट्रेस, बोली- निभाने वाला नहीं मिला...