शादी के बाद इंडस्ट्री ने किया साडइलाइन, काम न मिलने पर एक्ट्रेस का छलका दर्द, बोली- मेरी उम्र... 

11 June 2025

Credit: instagram

जेनेलिया डिसूजा जल्द ही आमिर खान संग फिल्म 'सितारे जमीन पर' में नजर आने वाली हैं. फिल्म में वो आमिर खान की पत्नी के किरदार में दिखेंगी. 

एक्ट्रेस का छलका दर्द

जेनेलिया ने अब लेटेस्ट इंटरव्यू में बॉलीवुड को भी लताड़ लगाई. एक्ट्रेस ने कहा कि शादी के बाद इंडस्ट्री में उन्हें साइडलाइन कर दिया. उन्हें काम के ज्यादा मौके ही नहीं मिले.

जेनेलिया ने Filmymantra Media संग बातचीत में कहा- जब लोगों को पता चला कि मैं 'सितारे जमीन पर' में काम कर रही हूं, तो हर किसी ने कहा- ओह माई गॉड, कितनी लकी हो. तुम आमिर खान की फिल्म कर रही हो.

मैंने इसपर कहा- हां बिल्कुल, ये आमिर सर की ग्रेटनेस है कि उन्होंने मुझमें कुछ देखा. उन्होंने मेरा ऑडिशन लिया.

आप भी ऐसा कर सकते हैं. आप भी मुझे कोई रोल ऑफर कर सकते हैं. लेकिन आप तो नॉर्म्स के मुताबिक ही आगे बढ़ते हैं.

शायद आपको ये लगता है कि मैं शादीशुदा हूं. इसलिए मुझे इस कैरेक्टर की जरूरत नहीं है. 

जेनेलिया आगे बोलीं- मुझे लगता है कि फिल्ममेकिंग अब बदल चुकी है. इसलिए अब हमारी सोच भी बदलनी चाहिए. ये बहुत जरूरी है कि अगर आप किसी किरदार को एक निश्चित उम्र का दिखाना चाहते हैं तो आपको उसी उम्र के इंसान को कास्ट करना चाहिए. 

जब हम किसी ऐसे एक्टर को कास्ट करते हैं जो उम्र में अपने किरदार की उम्र से काफी छोटा होता है, तो वो उस किरदार की छोटी-छोटी बातों को समझ नहीं पाता है. सही कास्टिंग बहुत जरूरी है. उम्मीद करती हूं कि हर किसी को मौके मिले. 

Read Next