सेट पर जेनेलिया-जॉन की हुई थी रियल वेडिंग? एक्ट्रेस का फूटा था गुस्सा, बोलीं- समझ नहीं...  

16  June 2025

Credit: Instagram

जेनेलिया डिसूजा को फिल्म 'सितारे जमीन पर' में देखने के लिए फैंस सुपर एक्साइटेड हैं. वो आमिर खान की लेडीलव बनी हैं.

जेनेलिया ने तोड़ी चुप्पी

जेनेलिया ने अपने करियर में कई बड़ी फिल्मों में काम किया है. फिल्म फोर्स के दौरान अफवाह थी कि शूटिंग के दौरान जेनेलिया-जॉन की सच में शादी हो गई थी.

कहा गया था कि शादी सीक्वेंस की शूटिंग के दौरान जब जॉन-जेनेलिया फेरे ले रहे थे, उनकी सेट पर रियल में शादी हो गई थी.

सिद्धार्थ कनन संग बातचीत के दौरान जेनेलिया ने इसपर चुप्पी तोड़ी है. एक्ट्रेस ने बताया कि ये सब पीआर गेम था. PR ने ऐसी खबरें उड़ाई थीं.

जेनेलिया ने कहा- पीआर ने ये न्यूज फैलाई थी. उनसे ही पूछो क्यों डाला था. ऐसा क्यों किया. मुझे भी समझ नहीं आया था.

एक्ट्रेस ने कहा कि वो इस बात को लेकर अपसेट हुई थीं. उन्होंने नाराजगी जताई थी. लेकिन इतना नहीं रिएक्ट किया कि उनकी दिमागी शांति भंग हो.

जेनेलिया और जॉन की जोड़ी को फिल्म में काफी पसंद किया गया था. फोर्स मूवी को निशिकांत कामथ ने डायरेक्ट किया था.

वर्कफ्रंट पर, जेनेलिया की कई फिल्में पाइपलाइन में हैं. वो तेलुगू-कन्नड़ मूवी जूनियर और मराठी फिल्म राजा शिवाजी में काम कर रही हैं.