हरभजन संग रिश्ते का गीता को हुआ था नुकसान? हाथ से गई थीं 1, 2 नहीं 4 फ‍िल्में

27 MAY 2025

Credit: Instagram

गीता बसरा क्रिकेटर हरभजन सिंह से शादी कर घर बसा चुकी हैं. वो लंबे समय से फिल्मों से भी दूर हैं. लेकिन इसकी वजह शादी नहीं लोगों की सोच है.

इंडस्ट्री से गायब गीता

हाल ही में IANS को दिए एक इंटरव्यू में गीता बसरा ने बॉलीवुड में अपने शुरुआती सफर के बारे में बात की. एक्ट्रेस ने बताया कि उस दौर की सोच ने उनके करियर पर कितना असर डाला था.

लेकिन क्रिकेटर हरभजन सिंह से हुई मुलाकात के बाद इंडस्ट्री में लोगों का नजरिया अचानक बदल गया. कई फिल्म मेकर्स मानने लगे कि गीता जल्द ही शादी करने वाली हैं. 

गीता बोलीं- असल में जब मेरी भज्जी से मुलाकात हुई, तब मैंने बस करियर शुरू ही किया था. मैं इंडिया और इस इंडस्ट्री दोनों के लिए नई थी. उस समय का माहौल बिल्कुल अलग था. 

किसी लड़की को अगर किसी लड़के के साथ पब्लिक में देखा जाता था या नाम जुड़ता था, तो उसे अच्छा नहीं माना जाता था. सिर्फ दर्शकों की नहीं, प्रोड्यूसर, डायरेक्टर और ऐक्टर्स की भी सोच बहुत पुरानी थी.

मैंने चार फिल्में सिर्फ इसलिए खो दीं क्योंकि लोगों ने मान लिया था कि मैं शादी कर रही हूं. और जब इंडस्ट्री में कोई गॉडफादर न हो, तो ये बात समझाना मुश्किल हो जाता है. 

गीता ने आगे कहा कि लेकिन अब वक्त बदल चुका है. आज किसी को फर्क नहीं पड़ता कि आप शादीशुदा हैं या बच्चों वाले, स्क्रीन पर आपका काम मायने रखता है.

गीता द ट्रेन, जिला गाजियाबाद, दिल दिया है, जैसी फिल्में कर चुकी हैं. वो आखिरी बार 2016 में लॉक फिल्म में नजर आई थीं. अब वो पति हरभजन संग Who's the boss में दिखेंगी, जो कि एक टॉक शो है.  

Read Next