26 SEPT 2025
Photo: Instagram @vikrantmassey
विक्रांत मैसी के सितारे बुलंदियों पर हैं. हाल ही में उन्हें 12वीं फेल फिल्म में उम्दा एक्टिंग के लिए नेशनल अवॉर्ड मिला है.
Photo: Instagram @vikrantmassey
उनकी इस जीत का सेलिब्रेशन अभी जारी है. फैंस हो या सेलेब्स सभी विक्रांत को नेशनल अवॉर्ड जीतने पर बधाई दे रहे हैं.
Photo: Instagram @vikrantmassey
अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी ने अहमदाबाद में हुए 'अडानी ग्रीन टॉक इवेंट' में विक्रांत की तारीफ की. 12वीं फेल में उनके काम को शानदार बताया.
Photo: Instagram @vikrantmassey
एक्टर ने इंस्टा पर बिजनेसमैन गौतम अडानी संग मुलाकात की तस्वीरें शेयर की हैं. साथ में विक्रांत ने एक स्पेशल नोट भी लिखा है.
Photo: Instagram @vikrantmassey
विक्रांत ने कहा- जिस तरह गौतम अडानी जी ने 'अडानी ग्रीन टॉक' के मंच पर मुझे सराहा, सम्मानित किया, इसने मेरे दिल को छू लिया है.
Photo: Instagram @vikrantmassey
विक्रांत ने 12वीं फेल मूवी में मनोज कुमार शर्मा को रोल निभाया था. जो मुश्किलों और गरीबी का सामना कर आईपीएस ऑफिसर बनता है.
Photo: Instagram @vikrantmassey
एक्टर ने बेस्ट एक्टर के नेशनल अवॉर्ड को बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान के साथ शेयर किया है. इसकी वजह से उनकी खुशी दोगुनी हुई है.
Photo: Instagram @vikrantmassey
वर्कफ्रंट पर, एक्टर की कई फिल्में पाइपलाइन में हैं. वो करण जौहर के बैनर तले बनने वाली फिल्म दोस्ताना 2 में भी नजर आएंगे.
Photo: Instagram @vikrantmassey