पैप्स पर भड़कीं आमिर की GF, हुईं इरीटेट, बोलीं- बस करो, अकेला छोड़ दो अब

24 Sep 2025

Photo: Screengrab

आमिर खान की गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रैट की चर्चे हर जगह होते हैं. जब भी वो पब्लिक में नजर आती हैं तो पैप्स उनकी फोटोज जरूर क्लिक करते हैं.

गौरी को आया गुस्सा

Photo: Screengrab

इस बार गौरी जब मुंबई में स्पॉट हुईं तो पैप्स ने वैसा ही किया जैसा करते आए हैं, लेकिन इस बार गौरी थोड़ी इरीटेटेड नजर आईं. 

Photo: Screengrab

पहले तो गौरी ने पैप्स से गुजारिश की कि वो उन्हें क्लिक न करें. लेकिन जब वो नहीं माने तो वो थोड़ी सी इरीटेट होने लगीं. 

Photo: Screengrab

इस इरीटेशन में गौरी ने पैप्स से कहा- अरे, मुझे अकेला छोड़ दो, मैं सिर्फ वॉक करने के लिए ही जा रही हूं. वहां से वो ये बोलकर चली गईं.

Photo: Screengrab

फैन्स भी गौरी की साइड लेकर पैप्स को बोल रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- ये नॉनसेंस बंद कर दो. उन्हें अच्छा नहीं लग रहा है अब ये सब.

Photo: Screengrab

बता दें कि आमिर खान और गौरी दोनों ही लिवइन रिलेशनशिप में रहते हैं. आमिर के परिवार को भी कोई एतराज नहीं है. 

Photo: Screengrab

आमिर का दो बार तलाक हो चुका है, लेकिन वो तीसरी शादी करने के लिए राजी हैं. गौरी से वो कब शादी करते हैं, ये तो वक्त बताएगा. 

Photo: Screengrab