24 Sep 2025
Photo: Screengrab
आमिर खान की गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रैट की चर्चे हर जगह होते हैं. जब भी वो पब्लिक में नजर आती हैं तो पैप्स उनकी फोटोज जरूर क्लिक करते हैं.
Photo: Screengrab
इस बार गौरी जब मुंबई में स्पॉट हुईं तो पैप्स ने वैसा ही किया जैसा करते आए हैं, लेकिन इस बार गौरी थोड़ी इरीटेटेड नजर आईं.
Photo: Screengrab
पहले तो गौरी ने पैप्स से गुजारिश की कि वो उन्हें क्लिक न करें. लेकिन जब वो नहीं माने तो वो थोड़ी सी इरीटेट होने लगीं.
Photo: Screengrab
इस इरीटेशन में गौरी ने पैप्स से कहा- अरे, मुझे अकेला छोड़ दो, मैं सिर्फ वॉक करने के लिए ही जा रही हूं. वहां से वो ये बोलकर चली गईं.
Photo: Screengrab
फैन्स भी गौरी की साइड लेकर पैप्स को बोल रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- ये नॉनसेंस बंद कर दो. उन्हें अच्छा नहीं लग रहा है अब ये सब.
Photo: Screengrab
बता दें कि आमिर खान और गौरी दोनों ही लिवइन रिलेशनशिप में रहते हैं. आमिर के परिवार को भी कोई एतराज नहीं है.
Photo: Screengrab
आमिर का दो बार तलाक हो चुका है, लेकिन वो तीसरी शादी करने के लिए राजी हैं. गौरी से वो कब शादी करते हैं, ये तो वक्त बताएगा.
Photo: Screengrab