29 Oct 2025
Photo: Instagram/@gaurikhan
शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान जानी मानी इंटीरियर डिजाइनर हैं. इसके साथ-साथ वो पति की फिल्में भी प्रोड्यूस करती हैं और रेस्टोरेंट की मालकिन भी हैं.
Photo: Instagram/@gaurikhan
गौरी खान ने मुंबई में टोरी के नाम से एक पैन एशिया रेस्टोरेंट खोला है. इसके चर्चे हर तरफ हो रहे हैं. इसके खूबसूरत इंटीरियर से लेकर इसके मेन्यू तक सबकुछ चर्चा में है.
Photo: Instagram/@gaurikhan
आइए बताएं कि टोरी में क्या मिलता है और इसकी कीमत क्या है. लग्जरी डाइनिंग के लिए टोरी काफी सही जगह है. यहां एक से बढ़कर एक चीज उपलब्ध है.
Photo: Instagram/@gaurikhan
यहां समर वेजिटेबल सुई, ट्रफल एडमामे जैसी चीजें 950 रुपये में मिलती हैं. टोरी वेज ग्योजा यानी ट्रेडिशनल जापानी मोमो के 8 पीस 1500 रुपये में मिलते हैं.
Photo: Instagram/@toriimumbai
मेन्यू में सलाद की बाद करें तो आइस बर्ग से लेकर सशिमि सलाद की कीमत 500 से 1100 रुपये तक है. इसमें सेलमन मछली, टूना मछली और हमाची होता है.
Photo: Instagram/@toriimumbai
स्नैक्स की बात करें तो 750 रुपये में आप लोटस रूट विद सिंगापुर चिली का मजा ले सकते हैं. तो वहीं 600 रुपये में इनोकी मशरूम टेम्पुरा खा सकते हैं.
Photo: Instagram/@toriimumbai
मीट सेक्शन की बात करें तो 800 रुपये में यहां चिकन यकीटोरी मिलता है. इसके अलावा एनजी लैंब चोप और मिसो ब्लैक कोड- 3800 और 4500 रुपये में मिलेंगे.
Photo: Instagram/@toriimumbai
गौरी खान का रेस्टोरेंट टोरी, अपने फेक पनीर विवाद को लेकर चर्चा में आया था. बाद में इस दावे को खारिज कर दिया गया था.
Photo: Instagram/@gaurikhan