इंटीरियर ड‍िजाइनर हैं गौरी खान, घर सजाने का कितना करती हैं चार्ज? सामने आई ड‍िटेल

29 Aug 2025

Photo: Instagram @gaurikhan

शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान एक बड़ी इंटीरियर डिजाइनर हैं. कई सेलेब्स का ये घर रेनोवेट भी कर चुकी हैं. बीते कुछ सालों में गौरी ने अपना ये बिजनेस काफी बढ़ा लिया है. 

गौरी लेती हैं इतने पैसे

Photo: Instagram @gaurikhan

गौरी का सक्सेसफुल इंटीरियर डिजाइन बिजनेस तो है ही, साथ में इन्होंने फर्नीचर बिजनेस भी शुरू कर दिया है. साल 2013 में गौरी ने अपना पहला स्टोर ओपन किया था.

Photo: Instagram @gaurikhan

अब इनके इंडिया में जगह-जगह स्टोर्स ओपन हो चुके हैं. दिल्ली में भी एक ब्रांच ओपन ये कर चुकी हैं जो कि कुछ महीने पहले ही हुई है. 

Photo: Instagram @gaurikhan

गौरी खान काफी एक्स्पेंसिव इंटीरियर डिजाइनर हैं. हालांकि, किसी ने या गौरी ने भी कभी अपनी फीस नहीं रिवील की.

Photo: Instagram @gaurikhan

पर अब Interiors A To Z के मुताबिक, पता लगा है कि गौरी एक घर को बनाने के कितने पैसे चार्ज करती हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो गौरी की बेसिक कंस्लटेशन 6 लाख रुपये है.

Photo: Instagram @gaurikhan

इसके बाद जगह और प्रोजेक्ट के हिसाब से वो 30 लाख से 5 करोड़ रुपये इंटीरियर डिजाइनिंग का चार्ज करती हैं. लग्जरी विला बनाने के लिए ये 3 से 10 करोड़ तक चार्ज करती हैं. 

Photo: Instagram @gaurikhan

कमर्शियल प्रोजेक्ट्स भी गौरी करती हैं. पर वो प्रोजेक्ट पर निर्भर करता है. 50 लाख से 20 करोड़ तक इसके लिए गौरी चार्ज करती हैं.

Photo: Instagram @gaurikhan