गौरव खन्ना बने पहले 'सेलिब्रिटी मास्टरशेफ', जीती ट्रॉफी-20 लाख रुपये, हुए इमोशनल

11 Apr 2025

Credit: Gaurav Khanna

टीवी के जाने-माने एक्टर गौरव खन्ना देश के पहले 'सेलिब्रिटी मास्टरशेफ' बन चुके हैं. अपनी कुकिंग तकनीक और डिश से जजेज का दिल जीतने वाले गौरव, ट्रॉफी लेकर घर लौटे हैं.

गौरव बने 'सेलिब्रिटी मास्टरशेफ'

सोनी टीवी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर फैन्स को गुडन्यूज दी है. गौरव के हाथ में 'सेलिब्रिटी मास्टशेफ' की ट्रॉफी नजर आ रही है. गौरव ने ट्रॉफी के साथ 20 लाख रुपये भी जीते हैं. 

वहीं, पहली रनरअप निक्की तंबोली रही हैं. दूसरी रनरअप तेजस्वी प्रकाश रही हैं. इन दोनों ने भी जजेज को अपनी डिश से इम्प्रेस किया है. 

टॉप 5 में राजीव अदातिया और फैजल शेख भी आए थे. लेकिन दोनों ही टॉप 3 में आने से चूक गए. गौरव ने स्वीट डिश बनाई थी, जो जजेज को काफी पसंद आई.

सोशल मीडिया पर गौरव की स्वीट डिश की प्लेटिंग का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें शेफ संजीव कपूर, गौरव की डिश की तारीफ करते नजर आ रहे हैं. 

ये सब सुनकर गौरव काफी इमोशनल होते भी दिख रहे हैं. टीवी एक्टर ने यहां तक पहुंचने में काफी संघर्ष किया है. दोस्त और एक्टर हुसैन फिनाले पर गौरव को सपोर्ट करते दिखे. 

बता दें कि गौरव ने टीवी का पॉपुलर शो 'अनुपमा' छोड़ा था, जिसके बाद वो 'सेलिब्रिटी मास्टरशेफ' का हिस्सा बने थे. फैन्स के बीच इनकी डिशेज की काफी चर्चा हुई है.  

Read Next