20 NOV 2025
PHOTO: Instagram @akankshagkhanna
टेलीविजन के सुपरस्टार गौरव खन्ना की पर्सनल लाइफ हेडलाइंस बन चुकी है. वो पापा बनने को बेकरार हैं, लेकिन उनकी पत्नी आकांक्षा चमोला मां नहीं बनना चाहतीं.
PHOTO: Screengrab
बिग बॉस के फैमिली वीक में आकांक्षा ने इस बात को कुबूला. मालती चाहर ने आकांक्षा से पूछा कि वो मां क्यों नहीं बनना चाहतीं. उन्होंने जवाब दिया कि मुझे बच्चा पैदा करने का मन नहीं है.
PHOTO: Instagram @akankshagkhanna
आकांक्षा कहती हैं कि भविष्य में भी अभी तो मुश्किल लग रहा है. मुझे अंदर से वो एहसास नहीं आता. मेरे पास इसके कई कारण हैं और जब किसी चीज के इतने कारण ढूंढने पड़ें, तो इसका मतलब है कि आप तैयार नहीं हैं.
PHOTO: Instagram @akankshagkhanna
मुझे डर नहीं है, लेकिन बच्चा पैदा करना कोई हलवा बनाने जैसा आसान नहीं होता. ये बहुत बड़ी जिम्मेदारी है. मुझे नहीं लगता कि मैं इसे ठीक से निभा पाऊंगी.
PHOTO: Instagram @akankshagkhanna
आकांक्षा ने कहा कि मुझे करियर बनाना है, मेरे कई सपने हैं. लोग अगर इसे ‘सेल्फिश’ कहें तो कहें. गौरव ने बातचीत में हिस्सा लिया और साफ कहा कि आकांक्षा का फैसला स्वार्थी नहीं है.
PHOTO: Instagram @akankshagkhanna
गौरव और आकांक्षा ने इस पर प्रावइेट में भी बात की. आकांक्षा ने कहा कि वो चाहती हैं कि गौरव वही सवाल दोहराएं जो उन्होंने ज्योतिषी जय मैदान से पूछा था.
PHOTO: Instagram @akankshagkhanna
गौरव ने मुस्कुराते हुए कहा, तेरे जवाब से डर लगता है, इसलिए नहीं तुझसे नहीं पूछा. दिल को बहलाने वाला ख्याल तो अच्छा है गालिब.
PHOTO: Instagram @gauravkhannaofficial
गौरव कहते हैं कि जब काम आ रहा है और मैंने तेरी बात इतने साल मान ली है, तो अब क्यों बदलूं? जब तू तैयार नहीं है तो मैं क्यों जोर डालूं? गौरव और आकांक्षा की समझदारी ने फैन्स का दिल जीत लिया.
PHOTO: Instagram @gauravkhannaofficial