20 NOV 2025
Photo: Instagram @gauravkhannaofficial
रियलिटी शो बिग बॉस 19 में टीवी के सुपरस्टार गौरव खन्ना की पत्नी आकांक्षा चमोला की एंट्री सेंसेशन बनी हुई है.
Photo: Instagram @gauravkhannaofficial
आकांक्षा ने शो में अपनी क्यूटनेस और पति गौरव के लिए अपने प्यार को फ्लॉन्ट कर फैंस का दिल जीता है.
Photo: Instagram @gauravkhannaofficial
शो में आकांक्षा और गौरव ने अपनी लव स्टोरी बताई. एक्ट्रेस ने खुलासा किया कि गौवर ने उन्हें कभी प्रपोज नहीं किया था.
Photo: Instagram @akankshagkhanna
इसकी शिकायत वो आज भी गौरव से रखती हैं. प्रणित मोरे और अशनूर कौर से दोनों बात कर रहे थे. यहां गौरव ने कहा कि वो अपने रिश्ते में सिक्योर हैं.
Photo: Instagram @gauravkhannaofficial
आकांक्षा के मुताबिक, उन्होंने कभी डेट नहीं किया था. सीधे शादी की बात हुई थी. ये जानकर प्रणित-अशनूर हैरान थे.
Photo: Instagram @gauravkhannaofficial
आकांक्षा ने बताया कि वो गौरव से 9 साल छोटी हैं. वो पति की मस्कुलर बॉडी पर फिदा हो गई थीं. उन्होंने मस्ती में कहा कि मैं इनकी बॉडी देखकर वहीं फंस गई.
Photo: Instagram @akankshagkhanna
वो कहती हैं- मैं 9 साल छोटी हूं. मुझमें बुद्धि नहीं थी. मैं इनके प्यार में फंसती चली गई. मैं फोटोशॉप बॉडी को देखकर फंस गई.
Photo: Instagram @akankshagkhanna
आकांक्षा की ये मस्ती देख फैंस उन्हें बबली और चुलबुली बता रहे हैं. किसी ने कहा उनकी जोड़ी क्यूट है. कपल की शादी को 9 साल होने वाले हैं.
Photo: Social Media