10 Sep 2025
Photo: Instagram @colorstv
बिग बॉस 19 का लेटेस्ट एपिसोड इमोशन्स, ड्रामा और आरोपों से भरपूर रहा. नॉमिनेशन टास्क ने घर में भूचाल मचा दिया.
Photo: Instagram @colorstv
टास्क के बहाने घरवालों ने एक दूसरे को नीचा दिखाने में कोई कमी नहीं छोड़ी. सभी एक दूसरे पर पर्सनल कमेंट करते दिखे.
Photo: Instagram @colorstv
तान्या के संस्कारों और परवरिश पर कमेंट करने पर 43 साल के गौरव खन्ना ने 61 साल की कुनिका सदानंद को खूब खरी-खोटी सुनाई.
Photo: Instagram @colorstv
गौरव गुस्से से कुनिका से बोले- जो लोग आपके साथ खड़े रहे आपने उन्हीं को धोखा दिया है. शेरनी अपने बच्चों को खाती है क्या? आपने उन्हीं को टांग दिया. पूरा देश आपको देख रहा है.
Video: X @mayachaprihai
'हम आपको टीवी पर देखकर बड़े हुए हैं. इससे फर्क नहीं पड़ता कि आपने किस तरह के रोल किए हैं. हमने कभी आप पर सवाल नहीं उठाए.'
Photo: Instagram @colorstv
गौरव खन्ना ने कुनिका को लताड़ते हुए आगे कहा- आपने मेरे काम पर कमेंट किया और कहा कि ये कॉर्पोरेट रोल्स करता है, लेकिन ये खुद कॉर्पोरेट है नहीं. कैसी बातें करती हैं आप?
Photo: Instagram @colorstv
'हमारी परवरिश ऐसी हुई है कि हम बड़ों की इज्जत करते हैं. और इतना सब होने के बाद भी आप हंस रही हो. एक सेकंड का भी पछतावा नहीं है आपको कि वैसा नहीं करना चाहिए था.'
Photo: Instagram @colorstv
'मैं तो आपकी बैड बुक्स में हूं. उम्मीद करता हूं कि आप इंडिया की बैड बुक्स में न आएं. ये मेरी आपसे विनती है, क्योंकि आप जो कर रही हैं वो अच्छा नहीं कर ही हैं. '
Photo: Instagram @colorstv
अब गौरव और कुनिका के बीच की ये लड़ाई आगे जाकर क्या मोड़ लेगी, ये देखने वाली बात होगी.
Photo: Instagram @colorstv