8 DEC 2025
Photo: Instagram @gauravkhannaofficial
टीवी के सुपरस्टार गौरव खन्ना बिग बॉस 19 के विनर बन गए हैं. सभी धुरंधर खिलाड़ियों को पछाड़ते हुए उन्होंने शो की ट्रॉफी अपने नाम कर ली है.
Photo: Instagram @gauravkhannaofficial
गौरव ने पत्नी आकांक्षा चमोला संग अपनी जीत का जश्न मनाया. उन्होंने बिग बॉस का विनर बनने के बाद ट्रॉफी फ्लॉन्ट की. गौरव की जीत के बाद उनकी टीम की तरफ से पहली पोस्ट शेयर की गई है.
Video: Social Media
पहली तस्वीर में गौरव खन्ना अपनी बीबी ट्रॉफी थामे हुए दिखाई दे रहे हैं. उनके चेहरे पर बड़ी सी स्माइल उनकी खुशी को जगजाहिर कर रही है.
Photo: Instagram @gauravkhannaofficial
गौरव दूसरी तस्वीर में पत्नी आकांक्षा चमोला संग पोज देते दिखे. दोनों जीत का जश्न मनाते देखे जा सकते हैं.
Photo: Instagram @gauravkhannaofficial
विनिंग पोस्ट के कैप्शन में गौरव खन्ना की टीम ने लिखा- 3 महीने की जर्नी आखिर खत्म हो गई है. क्या अंत रहा है. ट्रॉफी घर आ गई है.
Photo: Instagram @gauravkhannaofficial
'वो लोग पूछते रहे- GK क्या करेगा? जैसा कि हमने हमेशा कहा कि GK सभी फैंस के लिए ट्रॉफी घर लेकर आएगा. उन्होंने ऐसा किया भी.'
Photo: Instagram @gauravkhannaofficial
'यह जीत बिल्कुल हमारी अपनी जैसी लगती है, क्योंकि हमने गौरव के साथ हर एक दिन जिया है. हर उतार-चढ़ाव, हर जीत, हर संघर्ष और हर वो पल जब उन्होंने ताकत और गरिमा दिखाई.'
Photo: Instagram @gauravkhannaofficial
'आज हम सिर्फ एक ट्रॉफी नहीं, बल्कि विश्वास, प्यार और एकजुटता का जश्न मना रहे हैं. हम साथ जीत रहे हैं. आप सभी का हमारे दिल की गहराइयों से शुक्रिया.
Photo: Instagram @gauravkhannaofficial
शो में गौरव के करीबी रहे मृदुल तिवारी ने भी उनकी जीत का जश्न मनाया. मृदुल ने गौरव के लिए स्पेशल पोस्ट शेयर की है. गौहर खान भी गौरव की जीत से बेहद खुश हैं.
Photo: Instagram @gauravkhannaofficial