17 Dec 2025
PHOTO: Instagram @gauravkhannaofficial
Bigg Boss 19 के विनर और टीवी के सुपरस्टार गौरव खन्ना ने फैन्स को क्रिसमस से पहले बड़ा सरप्राइज दिया है.
PHOTO: Instagram @gauravkhannaofficial
एक्टर ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने बताया कि वो नए सफर की शुरुआत करने जा रहे हैं.
PHOTO: Instagram @gauravkhannaofficial
गौरव ने बताया कि उन्होंने गौरव खन्ना नाम से अपना यूट्यूब चैनल शुरू किया है, जहां मस्ती-मजाक के साथ ईमानदारी से बातचीत होगी.
PHOTO: Instagram @gauravkhannaofficial
गौरव लिखते हैं कि सरप्राइज आ गया! मेरे दिल से आपके दिल तक. आपने अबतक हर फेज में मेरा साथ दिया है. आपका प्यार मेरे लिए मायने रखता है.
PHOTO: Instagram @gauravkhannaofficial
एक्टर ने कहा कि सालों से सपोर्ट करने वालों को थैंक यू, BB19 जर्नी में मेरे साथ चलने वालों को, और अब यहां जुड़ने वाले नए चेहरे को भी शुक्रिया.
PHOTO: Instagram @gauravkhannaofficial
तुम मेरी ऑडियंस नहीं हो, तुम मेरी फैमिली हो, और ये स्पेस हम सबके लिए है. उम्मीद है तुम इस नए चैप्टर में भी मेरे साथ चलोगे.
PHOTO: Instagram @gauravkhannaofficial
अंत में एक्टर ने कहा कि यूट्यूब पर मिलते हैं. गौरव खन्ना के फैन्स आप उनसे यूट्यूब पर मिलने के लिए तैयार हैं ना?
PHOTO: Instagram @gauravkhannaofficial