9 साल छोटी पत्नी के प्यार में दीवाना एक्टर, बांहों में लेकर किया डांस, हुआ रोमांटिक

19 NOV 2025

Photo: Instagram @gauravkhannaofficial

टीवी इंडस्ट्री के सुपरस्टार एक्टर गौरव खन्ना करीब 3 महीने बाद अपनी पत्नी आकांक्षा से मिले.

पत्नी संग गौरव का रोमांस

Photo: Instagram @gauravkhannaofficial

पत्नी से मिलकर गौरव की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. शो में गौरव पत्नी संग कई दफा रोमांटिक होते नजर आए.  

Video: Instagram @rp_chaudhary123

आकांक्षा ने शो में अमाल मलिक से उनके लिए गाना गाने की रिक्वेस्ट की. अमाल ने शाहरुख खान की फिल्म 'मैं यहां हूं' गाना गाया. 

Photo: Instagram @gauravkhannaofficial

अमाल मलिक के गाने पर गौरव खन्ना ने पत्नी आकांक्षा को बांहों में लेकर रोमांटिक डांस किया. उन्होंने पत्नी संग रोमांस करने का कोई मौका नहीं छोड़ा.

Video: Instagram @rp_chaudhary123

गौरव ने पत्नी को Kiss भी किया. दोनों की केमिस्ट्री और प्यार देख घरवाले भी खुशी से झूमते नजर आए.

Photo: Instagram @gauravkhannaofficial

गौरव और आकांक्षा के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. फैंस दोनों को बेस्ट कपल बता रहे हैं. 

Photo: Instagram @gauravkhannaofficial

गौरव खन्ना की बात करें तो वो अपनी पत्नी से उम्र में 9 साल बड़े हैं. मगर उम्र के फासले का असर कभी उनके रिश्ते पर नहीं पड़ा. दोनों एक दूसरे से बेपनाह मोहब्बत करते हैं.  

Photo: Instagram @gauravkhannaofficial