पिता बनना चाहता है मशहूर एक्टर, मां बनने को राजी नहीं पत्नी, बोला- उसकी सोच...

28 Aug 2025

PHOTO: Instagram @gauravkhannaofficial

आज की तारीख में गौरव खन्ना टेलीविजन का बड़ा नाम बन गए हैं. इन दिनों वो 'बिग बॉस 19' में फैन्स को अपनी रियल पर्सनैल्टी दिखाते दिख रहे हैं.

पिता बनना चाहते हैं गौरव 

PHOTO: Instagram @gauravkhannaofficial

लेटेस्ट एपिसोड में गौरव, मृदुल से लाइफ को लेकर छोटी-मोटी बातें करते नजर आए. उन्होंने परिवार शुरू करने को लेकर बात की. एक्टर से पूछा गया कि क्या वो पिता बनना चाहते हैं?

PHOTO: Instagram @gauravkhannaofficial

जवाब में गौरव कहते हैं कि मैं चाहता हूं कि हमारा बेबी हो, लेकिन मेरी पत्नी कुछ अलग सोचती है. बच्चा बड़ी जिम्मेदारी होती है. मैं पूरा दिन काम करता हूं.

PHOTO: Instagram @gauravkhannaofficial

'और अगर मेरी पत्नी भी नौकरी करने लगे, तो बच्चे को किसी और के सहारे छोड़ना सही नहीं लगेगा.'

PHOTO: Instagram @gauravkhannaofficial

इस पर मृदुल ने रिएक्ट करते हुए कहा कि कोई बात नहीं. हो सकता है कि दो से तीन साल में आपको बेबी हो जाए. इस पर गौरव ने कहा कि हां.

PHOTO: Instagram @gauravkhannaofficial

गौरव इससे पहले भी कई बार कह चुके हैं कि वो बच्चा चाहते हैं, लेकिन उनकी वाइफ आकांक्षा चमोला अभी मां बनने के लिए तैयार नहीं हैं. 

PHOTO: Instagram @gauravkhannaofficial

गौरव खन्ना और आकांक्षा चमोला 2016 में शादी के बंधन में बंधे थे. आकांक्षा टीवी एक्ट्रेस हैं, लेकिन कुछ टाइम से वो पर्दे से दूर हैं. 

PHOTO: Instagram @gauravkhannaofficial