08 Dec 2025
Photo: Instagram @gauravkhanna
सलमान खान के शो 'बिग बॉस' सीजन 19 को टीवी के सुपरस्टार गौरव खन्ना ने जीत लिया है. उन्होंने फरहाना भट्ट को हराकर शो की ट्रॉफी अपने नाम की.
Photo: Instagram @gauravkhanna
गौरव ने शो जीतने के बाद आजतक से भी खास बातचीत की. उन्होंने 'बिग बॉस' की जर्नी से लेकर अपने ऊपर लगे आरोपों पर खुलकर बात की और सभी ट्रोल्स को मुंह तोड़ जवाब दिया.
Photo: Instagram @gauravkhanna
मगर इसी बीच एक्टर ने पिता बनने पर भी बात की. शो में उनकी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी बातें की गई थीं. जब घर में प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई, तब गौरव की आंखें अपनी पत्नी के बारे में बात करते हुए भर आई थीं.
Photo: Instagram @gauravkhanna
गौरव ने कहा था कि वो अपनी पत्नी से बेहद प्यार करते हैं, और वो जो कहेंगी, एक्टर वैसा ही करेंगे. अब 'बिग बॉस 19' जीतने के बाद, गौरव ने कहा है, 'मैंने कभी अपनी पत्नी पर किसी बात का दबाव नहीं डाला है.'
Photo: Instagram @gauravkhanna
'मेरी शादी को 9 साल हो गए हैं. अगर मुझे बच्चे करने होते, तो 9 साल पहले हो जाते. अगर सहानुभूति चाहिए होती, तो 8-9 साल पहले ले लेता. मैं अपनी पत्नी के फैसले पर गर्व करता हूं.'
Photo: Instagram @gauravkhanna
'मैं उतना ही खुश हूं कि मैं उसके किसी फैसला को अपने से आगे रख पाया. मेरे में उतना दम है. मैं उतना शांत इंसान हूं कि अपनी पत्नी के फैसले को खुद से आगे रख सकता हूं. बहुत कम ऐसे हसबैंड्स होते हैं.'
Photo: Instagram @gauravkhanna
गौरव ने अंत में कहा कि अगर उनकी सोच से दुनिया के और भी पति प्रेरित हो सकते हैं, तो समाज में बदलाव आएगा. एक्टर ने ये भी कहा कि एक औरत को ये फैसला लेने का हक होना चाहिए कि वो कब मां बन सकती है और कब नहीं.
Photo: Instagram @gauravkhanna
बता दें कि गौरव खन्ना और उनकी पत्नी अकांशा चमोला की शादी साल 2016 में हुई थी. दोनों ने एक-दूसरे को डेट करने के बाद शादी का फैसला लिया. कपल के बीच 9 सालों का भी ऐज गैप है.
Photo: Instagram @gauravkhanna