बर्थडे पर रोमांटिक हुए गौरव, पैप्स के सामने पत्नी संग किया Liplock, शरमाईं एक्ट्रेस

12 DEC 2025

Photo: YOGEN SHAH

बिग बॉस 19 के विनर और टीवी के सुपरस्टार गौरव खन्ना ने गुरुवार को अपना बर्थडे पत्नी और अपने करीबी दोस्तों के साथ सेलिब्रेट किया.

गौरव-आकांक्षा का लिप-लॉक

Photo: YOGEN SHAH

गौरव खन्ना की बर्थडे पार्टी में कई बिग बॉस के कंटेस्टेंट्स ने शिरकत की. इस  पार्टी के वीडियो और फोटोज भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहे हैं.

Photo: YOGEN SHAH

हालांकि इन सब के बीच एक वीडियो की सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है, वो है गौरव खन्ना और उनकी पत्नी आकांक्षा चमोला की.

Photo: YOGEN SHAH

दरअसल जब गौरव खन्ना पैप्स के सामने अपना केट कट करते हैं तो उनके साथ उनकी पत्नी मौजूद होती हैं. इस दौरान दोनों एक दूसरे को लिप किस करते हैं.

Photo: YOGEN SHAH

इस वीडियो पर कई लोगों के रिएक्शन आ रहे हैं. कई यूजर्स ने इसे कपल गोल बताया. वहीं एक यूजर ने इस पर एडल्ट वाली पप्पी तक लिख दिया.

Photo: YOGEN SHAH

बता दें कि गौरव खन्ना की पार्टी में  'बिग बॉस 19' के कुछ कंटेस्टेंट्स नजर आएं. जिसमें मृदुल, आवेज दरबार, नगमा, प्रणित मोरे, अशनूर कौर, अभिषेक बजाज और नतालिया शामिल थे.

Photo: YOGEN SHAH

 कुनिका सदानंद भी अपने बेटे के साथ पार्टी में पहुंचीं थीं. सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और गौरव के खास दोस्त मिस्टर फैजू ने भी इस पार्टी में शिरकत की.

Photo: YOGEN SHAH

बिग बॉस 19 में गौरव खन्ना ने सबसे ज्यादा वोट्स हासिल कर ट्रॉफी अपने नाम की थी. फरहाना भट्ट फर्स्ट रनरअप रहीं थीं.

Photo: YOGEN SHAH