BB के घर में गौरव, करवा चौथ पर पत्नी को सताई याद, बोलीं- आज भूखी-प्यासी...

10 Oct 2025

Photo: Instagram @gauravkhannaofficial

रियलिटी शो 'बिग बॉस 19' में गौरव खन्ना अपना गेम ठीक-ठाक खेल रहे हैं. हालांकि, उनके बाकी के कंटेस्टेंट्स के साथ डिफ्रेंसेस पता लगते हैं.

गौरव को मिस कर रहीं आकांक्षा

Photo: Instagram @gauravkhannaofficial

पर गौरव को इससे फर्क नहीं पड़ता, क्योंकि वो अच्छी तरह जानते हैं कि वो किस तरह का गेम खेल रहे हैं. गौरव की पत्नी आकांक्षा चमोला उन्हें बाहर काफी सपोर्ट करती दिख रही हैं. 

Photo: Instagram @gauravkhannaofficial

करवा चौथ के मौके पर आकांक्षा, गौरव को काफी मिस कर रही हैं. इसी बीच उन्होंने एक इमोशनल पोस्ट लिखकर अपनी फीलिंग बयां की है. 

Photo: Instagram @gauravkhannaofficial

आकांक्षा ने लिखा है- तुम बहुत अच्छी तरह मुझे जानते हो कि जब बात आती है किसी को मिस करने की तो मैं शायद इस दुनिया की आखिरी इंसान हूं जो किसी को मिस कर सकती है. 

Photo: Instagram @akankshagkhanna

पर आज पता नहीं शायद कुछ बदला-बदला सा नजर आ रहा है. मैं तुम्हें बहुत मिस कर रही हूं. तुम्हारी भूखी-प्यासी. इसी के साथ आकांक्षा ने हार्ट इमोजी भी बनाई है. 

Photo: Instagram @gauravkhannaofficial

आकांक्षा ने गौरव के साथ बिताए उन पलों को भी शेयर किया है, जिसमें दोनों शादीशुदा लाइफ एन्जॉय करते दिख रहे हैं. कुछ तस्वीरों का कोलाज आकांक्षा ने शेयर किया है. 

Photo: Instagram @gauravkhannaofficial

बता दें कि गौरव खन्ना, दर्शकों को काफी पसंद आ रहे हैं. सेलिब्रिटी मास्टरशेफ की ट्रॉफी जीतने के बाद फैन्स कयास लगा रहे हैं कि कहीं बिग बॉस इन्हें फेवर करते हुए शो न जिता दें.

Photo: Instagram @gauravkhannaofficial