महीनों बाद पत्नी से मिले गौरव खन्ना, बिछड़ने पर हुए इमोशनल, मांगी Kiss, बोले- 9 बार...

19 NOV 2025

Photo: Instagram @akankshagkhanna

बिग बॉस में गौरव खन्ना करीबन 3 महीनों बाद पत्नी आकांक्षा चमोला से मिले. दोनों के रीयूनियन ने फैंस का दिल जीत लिया है.

रोमांटिक हुए गौरव खन्ना

Photo: Instagram @gauravkhannaofficial

आकांक्षा ने शो में एंट्री कर पूरे घर का माहौल ही चेंज कर दिया है. उनकी क्यूटनेस पर फैंस फिदा हो रहे हैं.

Photo: Instagram @akankshagkhanna

पति गौरव संग आकांक्षा ने रोमांटिक डांस किया. कपल ने लव स्टोरी का खुलासा किया. उनके बीच 9 साल का फासला है.

Photo: Instagram @akankshagkhanna

गौरव की पत्नी बाकी घरवालों की तरह शो में लंबा नहीं रुकीं. वर्क कमिटमेंट की वजह से वो जल्दी शो से निकल गई थीं.

Photo: Instagram @akankshagkhanna

पत्नी के घर से जाते वक्त गौरव खन्ना इमोशनल हो गए थे. एक्टर ने आकांक्षा के साथ अच्छा बिहेव करने के लिए घरवालों का शुक्रिया अदा किया.

Photo: Instagram @gauravkhannaofficial

गौरव ने पत्नी को गले से लगाया. उन्हें पैंपर किया. आकांक्षा को kiss किया. पत्नी को खास ट्रीटमेंट भी किया.

Photo: Instagram @abhinoor_lf

गौरव ने कहा कि हमारी 9वीं एनिवर्सरी है इसलिए आकांक्षा को मुझे 9 बार kiss करना होगा. आकांक्षा ने पति की बात मानी.

Photo: Instagram @gauravkhannaofficial

एक्ट्रेस ने सभी घरवालों के सामने पति को गाल पर kiss किया. कंटेस्टेंट्स उनका गार्डन में ये रोमांस देखकर हूटिंग करने लगते हैं.

Photo: Instagram @akankshagkhanna