5 Dec 2025
PHOTO: Screengrab
बिग बॉस फिनाले में अब महज दो दिन बचे हैं. शो को उसके टॉप 5 फाइनलिस्ट मिल चुके हैं. बिग बॉस ट्रॉफी की जंग गौरव खन्ना, प्रणित मोरे, अमाल मलिक, तान्या मित्तल और फरहाना भट्ट के बीच है.
PHOTO: Screengrab
फिनाले से पहले शो के कंटेस्टेंट्स को अपनी लाइफ की जर्नी शेयर करने का मौका मिला. इस दौरान गौरव खन्ना अपनी पत्नी के बारे में बात करते हुए रो पड़े.
PHOTO: Screengrab
गौरव ने कहा कि मेरी पत्नी ने अपनी लाइफ में बहुत कुछ झेला है, उसने बहुत सारी चीजों का बलिदान दिया है. मैं जब उससे मिला, तो वो मेरी लाइफ का बेस्ट मोमेंट था.
PHOTO: Screengrab
गौरव के अलावा तान्या, फरहाना और प्रणति मोरे भी अपनी लाइफ के बेस्ट मोमेंट के बारे में बात करते हुए दो पड़े.
PHOTO: Screengrab
ये पहला मौका नहीं है जब गौरव अपनी वाइफ के बारे में बात करते हुए इमोशनल हुए हैं. इससे पहले भी कई वो बार वाइफ आकांआ चमोला के बारे में खुलकर बात कर चुके हैं.
PHOTO: Screengrab
आकांक्षा, गौरव से उम्र में 9 साल छोटी हैं. आकांक्षा के लाइफ में आने के बाद गौरव के करियर ने उड़ान भरी और वो टीवी के सुपरस्टार बन गए.
Video: Instagram @jiohotstarreality
गौरव खन्ना को फैन्स और उनके को-एक्टर्स का सपोर्ट मिल रहा है. फैन्स का कहना है कि बिग बॉस 19 के विनर गौरव होंगे. देखना होगा कि ट्रॉफी उनके हाथ आती है या नहीं.
PHOTO: Screengrab