पत्नी नहीं चाहती बच्चे, पर पिता बनने को तड़पा एक्टर, निकले आंसू, बोला- बहुत कम मर्द...

2 DEC 2025

Photo: Instagram @gauravkhannaofficial  

टीवी के सुपरस्टार गौरव खन्ना बिग बॉस 19 के फाइनलिस्ट बन चुके हैं. वो ट्रॉफी जीतने के काफी करीब हैं. 

रो पड़े गौरव 

Photo: Instagram @gauravkhannaofficial  

मगर फिनाले से पहले शो में हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में फादरहुड पर सवाल पूछे जाने पर गौरव शो में इमोशनल होते दिखे.

Photo: Instagram @gauravkhannaofficial  

गौरव से पूछा गया- आपने बोला कि आपकी वाइफ को बच्चे नहीं चाहिए...वो बहुत कैल्कुलेटिव मूव था, सिंपैथी कार्ड खेलने का? ये सवाल सुन गौरव खन्ना इमोशनल हो गए. उनकी आंखों में आंसू आ गए.

Photo: Instagram @gauravkhannaofficial  

गौरव बोले- सबसे पहले तो मैं ये बोलना चाहता हूं कि मुझे बच्चे बहुत पसंद हैं. मैंने जब शादी की थी, मैं तब तहे दिल से चाहता था कि मेरे बच्चे हो. 

Photo: Instagram @gauravkhannaofficial  

'ये बहुत टची टॉपिक है. लेकिन आज के जमाने में बहुत ऐसे कम मर्द हैं, जो अपनी बीवी से इतना प्यार करते हैं कि वो अपने दिल की चॉइस को मार सकें. मुझे अपनी पत्नी से बहुत प्यार है.' 

Photo: Instagram @gauravkhannaofficial  

गौरव ने बताया कि उन्होंने और उनकी पत्नी आकांक्षा ने आपसी सहमति से बच्चे ना करने का फैसला लिया है, क्योंकि उनकी पत्नी को करियर पर फोकस करना है. 

Photo: Instagram @gauravkhannaofficial  

 प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद फरहाना, गौरव से पूछती दिखीं कि वो इमोशनल क्यों हो गए थे? इसपर गौरव ने जवाब दिया- जब ज्योतिषी ने तुम्हारे पिता के बारे में कुछ चीजें बोली थीं तो तुम्हें बुरा क्यों लगा था?

Photo: Instagram @gauravkhannaofficial  

इसपर फरहाना ने कहा- क्योंकि मैं नहीं चाहती कि कोई उनके बारे में बात करे. गौरव इसपर बोले- उसी तरह मैं भी नहीं चाहता कि कोई मेरी पत्नी के बारे में बात करे. यहां मैं आया हूं, मेरी पत्नी नहीं. 

Photo: Instagram @gauravkhannaofficial