पापा बनने को तड़पा एक्टर, सालों बाद पूरी होगी मुराद, बच्चे के लिए राजी पत्नी, देंगी गुडन्यूज

17 NOV 2025

Photo: Instagram @gauravkhannaofficial

टीवी एक्टर गौरव खन्ना बिग बॉस 19 में अपनी जर्नी को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. बीते एपिसोड में उन्हें एक अच्छी खबर मिली.

पिता बनेंगे गौरव खन्ना

Photo: Instagram @gauravkhannaofficial

शो में ज्योतिषी जया मदान गेस्ट बनकर आई थीं. उन्होंने सभी कंटेस्टेंट्स का भविष्य प्रेडिक्ट किया. गौरव को भी गुडन्यूज दी.

Photo: Instagram @jaimadaanofficial

जया मदान से गौरव ने पूछा- क्या कभी मेरे बच्चे होंगे? अभी मैंने और मेरी पत्नी ने बच्चे को लेकर नहीं सोचा है.

Photo: Instagram @jaimadaanofficial

इसके जवाब में जया मदान ने कहा- वो बच्चे को लेकर सीरियसली सोच रही हैं. ये सुनकर गौरव का चेहरा खुशी से गदगद दिखा.

Photo: Instagram @reality_unlocked_

वहीं घरवाले हूटिंग करने लगे. गौरव के फादरहुड को लेकर हुई इस भविष्यवाणी ने उनके फैंस को भी खुश कर दिया है.

Photo: Instagram @jaimadaanofficial

अभी तक गौरव की पत्नी आकांक्षा चमोला का इस प्रेडिक्शन पर कोई जवाब नहीं आया है. फैमिली वीक में आकांक्षा शो में एंट्री करने वाली हैं.

Photo: Instagram @gauravkhannaofficial

गौरव ने शो के शुरुआती एपिसोड में बताया था कि उन्हें बच्चे पसंद हैं. लेकिन उनकी पत्नी को बच्चे नहीं चाहिए. वो पत्नी के फैसले का सम्मान करते हैं.

Photo: Instagram @gauravkhannaofficial

गौरव और आकांक्षा की शादी 2016 में हुई थी. उनकी शादी को 9 साल हो गए हैं. फैंस कपल के घर किलकारी गूंजने का इंतजार कर रहे हैं.

Photo: Instagram @gauravkhannaofficial