61 साल की कुनिका पर भड़के गौरव, TV पर तोड़े रिश्ते-नाते, बोले- शेरनी...

14 SEP 2025

Photos: Instagram @colorstv

बिग बॉस 19 के घर का माहौल हर गुजरते दिन के साथ इंटेंस होता जा रहा है. कंटेस्टेंट्स के बीच के रिश्तों ने नया मोड़ ले लिया है. 

BB में फाइट

Photos: Instagram @colorstv

दरअसल, शो का नया प्रोमो सामने आया है, जिसमें फराह खान घरवालों से पूछती दिख रही हैं- किस एक घरवाले के साथ आप दोस्ती की फाइल हमेशा के लिए बंद करना चाहते हो?

Video: Instagram @colorstv

इस सवाल पर सबसे पहले 43 साल के गौरव खन्ना 61 साल की कुनिका सदानंद का नाम लेते हैं. गौरव फिर कहते हैं- जो खुद को शेरनी बोलती हैं, उन्हें अपने सामने एक आदमी खड़ा मिलेगा, जब-जब वो गलत मुद्दे उठाएंगी. 

Photos: Instagram @colorstv

दोस्ती का रिश्ता खत्म करने पर घरवालों को उस शख्स के चेहरे पर लाल रंग भी लगाना था. मगर गौरव ने कुनिका के चेहरे के बजाए उनके पैरों पर रंग लगाया.

Photos: Instagram @colorstv

इसके बाद बसीर ने अपनी जिगरी दोस्त नेहल संग अपनी दोस्ती खत्म करने की बात कही. बसीर ने नेहल के लिए कहा- मेरी दोस्ती का मीटर अब खत्म हो चुका है. 

Photos: Instagram @colorstv

बसीर की बात पर नेहल अपनी सफाई में कहती हैं- मुझे लगा कि उसने दोस्ती में मेरा अपमान किया है.

Photos: Instagram @colorstv

नेहल की बात पर बसीर उनपर खूब भड़के. फिल अमाल ने भी नेशनल टीवी पर उनपर गलत तरीके से छूने का आरोप लगाने पर नेहल को खूब लताड़ा. 

Photos: Instagram @colorstv

बसीर और अमाल की फटकार सुन नेहल इमोशनल होती नजर आईं. अब घर में कंटेस्टेंट्स के बीच क्या घमासान होता है, ये देखने वाली बात होगी. 

Photos: Instagram @colorstv