19 NOV 2025
Photo: Screengrab
बिग बॉस में फैमिली वीक की धमाकेदार शुरुआत हुई, माहौल एकदम इमोशनल बना रहा. लेकिन अब हर जगह रोमांस की हवा बह रही है.
Photo: Screengrab
क्योंकि टीवी के सुपरस्टार गौरव खन्ना की पत्नी आकांक्षा चमोला ने घर में कदम रखा है. लंबे समय बाद पति-पत्नी की मुलाकात हुई तो 150 कैमरा के आगे उन्होंने किस कर लिया.
Photo: Instagram @raja_rane_official
आकांक्षा ने गौरव संग खास पल बिताए तो वहीं बाकी घरवालों के साथ मस्ती भी की. एक क्लिप में वो घर के कैप्टन शहबाज बदेशा से पति को किस करने की परमिशन मांगती दिखीं.
Credit: Credit name
आकांक्षा कहती हैं- कैप्टन जी, क्या हम किस कर सकते हैं. तो शहबाज जवाब देते हैं- बिग बॉस एक कैमरा इधर करना बाकी सारे हटा दो.
Credit: Credit name
फिर समझाइश देते हैं कि डुप्लीकेट किस नहीं चलेगी, जब गौरव बताते हैं कि ये फैमिली शो है तो वो कहते हैं- लेकिन प्यार तो असली है.
Credit: Credit name
हालांकि गौरव-आकांक्षा एक दूसरे को लिप किस ना करते हुए गालों पर किस कर लेते हैं. ये देख शहबाज अपसेट हो जाते हैं.
Credit: Credit name
वो कहते हैं- ये कैसी किस थी. ऐसा तो मैं मृदुल को ले लेता. उनके चेहरे पर हैरानी साफ नजर आती है. उनका रिएक्शन देख सभी हंस पड़ते हैं.
Credit: Credit name