10 साल बाद टूट रही TV के सुपरस्टार की शादी? तोड़ी चुप्पी, बोले- अफवाह...

31 Jan 2026

PHOTO: Instagram @gauravkhannaofficial

मुश्किल में गौरव-आकांक्षा की शादी?

गौरव खन्ना और आकांक्षा चमोला की शादीशुदा जिंदगी सुर्खियों में हैं. आकांक्षा ने हाल ही में एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर की थी. इसके बाद कयास लगाए जाने लगे कि उनकी शादी टूटने वाली है. 

PHOTO: Instagram @gauravkhannaofficial

गौरव खन्ना से जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने K News से बात करते हुए कहा कि मैं कभी फेक न्यूज पर रिएक्ट नहीं करता. इस खबर में कोई सच्चाई नहीं है. 

PHOTO: Instagram @gauravkhannaofficial

गौरव ने इससे ज्यादा बोलने से इनकार कर दिया. गौरव की वाइफ आकांक्षा ने भी वायरल खबरों पर रिएक्ट किया है.

PHOTO: Instagram @gauravkhannaofficial

उन्होंने पैप्स से बात करते हुए कहा कि मेरा पोस्ट शो को लेकर था. मेरा नया शो आ रहा है, मैं उसे प्रमोट कर रही हूं. आप लोग उसको कुछ और समझ रहे हो, तो मैं क्या करूं. 

PHOTO: Yogen Shah

टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में एक्ट्रेस ने कहा कि मैं अभी ट्रोल क्वीन हूं. मैं इस सब्जेक्ट पर हमेशा ओपन रही हूं. गौरव ज्यादा गार्डेड है, क्योंकि वो मेरी इमेज प्रोटेक्ट करना चाहता हैं. 

PHOTO: Instagram @gauravkhannaofficial

हमारे बीच उम्र का फर्क है और वो मैच्योर हैं, मेरी पॉइंट ऑफ व्यू को समझने के लिए. मैंने क्लियर कह दिया है कि मैं खुद को मदरहुड चुनते नहीं देखती.

PHOTO: Instagram @akankshagkhanna

आकांक्षा ने कहा कि ये पर्सनल चॉइस है और मुझे किसी को जस्टिफाई करने की जरूरत नहीं लगती. आकांक्षा और गौरव दोनों ने क्लियर कर दिया है कि उनकी शादी में कोई दिक्कत नहीं है. 

PHOTO: Instagram @gauravkhannaofficial

Read Next