20 DEC 2025
Photo: Instagram @gauravkhannaofficial
टीवी के सुपरस्टार गौरव खन्ना इन दिनों अपनी बिग बॉस की जीत को एन्जॉय कर रहे हैं. इस शो ने उनके करियर में कामयाबी का नया पंख जोड़ा है.
Photo: Instagram @gauravkhannaofficial
गौरव खन्ना ने शो में कई दफा बोला था कि वो पिता बनना चाहते हैं. मगर उनकी पत्नी को बच्चे नहीं चाहिए. इस बात को लेकर उनकी पत्नी आकांक्षा चमोला को ट्रोलिंग भी झेलनी पड़ी.
Photo: Instagram @gauravkhannaofficial
अब गौरव ने पत्नी के बच्चा ना करने के फैसले पर चुप्पी तोड़ी है. गौरव ने कहा कि ये फैसला दोनों ने आपसी सहमति से लिया है और उन्हें इस फैसले पर कोई मलाल नहीं है.
Photo: Instagram @gauravkhannaofficial
ईटाइम्स संग बातचीत में गौरव बोले- सबसे पहले मैं ये क्लियर करना चाहता हूं कि बच्चा ना करने का फैसला सभी को आकांक्षा का लग सकता है, मगर असल में ये हम दोनों ने आपसी सहमति से लिया है.
Photo: Instagram @gauravkhannaofficial
'हां, वो ये तय कर सकती हैं कि उन्हें बच्चा नहीं चाहिए. लेकिन उनका ये फैसला हम दोनों का ही है.'
Photo: Instagram @gauravkhannaofficial
'लोगों का यह कहना कि मैं दुखी हूं, जबकि वो खुश हैं, ये बिल्कुल भी समझ में नहीं आता.'
Photo: Instagram @gauravkhannaofficial
'आकांक्षा की बात करूं तो वो बहुत स्ट्रॉन्ग महिला हैं. आज के दौर में खासकर 2025 में एक महिला के फैसले पर सवाल उठाने का कोई मतलब नहीं है.'
Credit: Credit name
'हम सभी को अपनी शर्तों पर जीना सिखाया जाता है. अगर कोई कुछ अलग रास्ता चुनता है और उनके पार्टनर उनके साथ खड़े रहते हैं, तो इसमें कुछ भी कहने की बात नहीं है. मियां बीवी राजी, तो क्या करेगा काजी.'
Photo: Instagram @gauravkhannaofficial