'बैल बुद्धि की औलाद...', करोड़पति सिंगर ने कहे अपशब्द, भड़कीं गौहर, सलमान से पड़ेगी डांट?

18 Sept 2025

Photo: Instagram @amaal_mallik/gauaharkhan

बिग बॉस सीजन 19 में सिंगर अमाल मलिक छाए हुए हैं. जबसे वो कैप्टन बने हैं, काफी एक्टिव नजर आते हैं.

अमाल पर भड़कीं गौहर

Photo: Instagram @amaal_mallik

अमाल का एग्रेशन भी शो में दिख रहा है. लड़ाई होने पर वो कई बार गाली-गलौच करते नजर आए हैं. सिंगर ने कंटेस्टेंट्स के पीठ पीछे उन्हें अपशब्द कहे हैं. उनपर पर्सनल अटैक किया है.

Photo: Instagram @amaal_mallik

बीते एपिसोड में अमाल ने अभिषेक बजाज को अपशब्द बोलते हुए बैल बुद्धि की औलाद कहा था. इस कमेंट पर गौहर खान ने नाराजगी जताई है.

Photo: Instagram @amaal_mallik

उन्होंने X पर लिखा- अमाल को ध्यान देना चाहिए वो किस विरासत से आते हैं, जैसा कि वो दावा करते हैं.

Photo: Instagram @amaal_mallik

''किसी के बाप को पीठ पीछे गाली देना भी गाली देना होता है. बैल बुद्धि की औलाद??? सच में कितना चीप है.''

Photo: X@gauahar_khan

''या फिर यहां भी हवा में गाली बोल कर दिल को दिलासा दिया. उम्मीद है वीकेंड का वार में अमाल को उनकी भाषा के लिए फटकार लगाई जाए.''

Photo: Instagram @gauaharkhan

गौहर की इस पोस्ट पर यूजर्स के मिले-जुले रिएक्शन देखने को मिले. कुछ एक्ट्रेस की बातों से सहमत दिखे. उनका कहना है सिंगर को संभल कर बोलना चाहिए.

Photo: Instagram @gauaharkhan

इससे पहले गौहर ने अमाल को 61 साल की कुनिका सदानंद संग रूड तरीके से बात करने पर फटकार लगाई थी. एक्ट्रेस का ये पोस्ट भी वायरल हुई थी.

Photo: Instagram @iam_kunickaasadanand