9 SEPT 2025
Photo: Instagram @jiohotstarreality
बिग ब़ॉस 19 में कैटफाइट चल रही है. कुनिका सदानंद और तान्या मित्तल के बीच का रिश्ता अब बिखरता जा रहा है.
Photo: Instagram @jiohotstarreality
बीते एपिसोड में नॉमिनेशन टास्क के दौरान कुनिका ने तान्या पर पर्सनल कमेंट किए. उनके पेरेंट्स का जिक्र किया, तान्या की परवरिश पर सवाल उठाए.
Photo: Instagram @jiohotstarreality
घरवालों को लेकर ताना सुनने के बाद तान्या फूट-फूटकर रोने लगीं. सभी घरवालों ने तान्या को सपोर्ट किया और कुनिका को खरी खोटी सुनाई.
Photo: Screengrab
अब गौहर खान ने इस मुद्दे पर रिएक्ट किया है. एक्ट्रेस ने ट्वीट कर कुनिका पर सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने तान्या को इस पूरे मैटर में सपोर्ट किया है.
Photo: Instagram @gauaharkhan
गौहर ने लिखा- खुद के मां होने की दुहाई देना, बाहर की बात मत करो ये सब कहना. किसी की मां को लेकर इतनी आसानी से कुछ भी कह देना.
Photo: X @GAUAHAR_KHAN
ये सब शॉकिंग है. डबल स्टैंडर्ड है. उम्मीद है 61 साल की उम्र आपको अभी भी आलोचना के योग्य बनाती है. वो एक्सपेक्ट करो जो आप ऑफर कर सकते हैं. वरना ना करो.
Photo: Instagram @jiohotstarreality
गौहर की बात पर यूजर्स ने सहमति जताई है. इंटरनेट पर कुनिका को उनके स्टेटमेंट के लिए ट्रोल किया जा रहा है. गौरव खन्ना-अमाल मलिक भी उनपर नाराज हुए.
Photo: Instagram @jiohotstarreality
तान्या ने रोते हुए कहा था कि कुनिका को टास्क के बीच में उनकी मां को नहीं घसीटना चाहिए था. उनकी मां उनके लिए पूरी दुनिया है. वो लड़कर इस मुकाम तक पहुंची हैं.
Photo: Screengrab
देखना होगा आने वाले वीकेंड का वार में सलमान खान इस कंट्रोवर्सी पर कैसे रिएक्ट करते हैं. क्योंकि बीते 2 वीकेंड का वार से वो कुनिका को सपोर्ट कर रहे हैं.
Photo: Screengrab