30 Nov 2025
Photo: Screengrab
गौहर खान और जैद दरबार के दो बच्चे हैं. इसी साल दोनों ने नन्हे राजकुमार का स्वागत किया है. दोनों ने 25 दिसंबर 2020 के दिन शादी की थी.
Photo: Screengrab
गौहर और जैद अक्सर ही अपने रोमांटिक वीडियोज सोशल मीडिया पर डालते हैं. इस बार जैद ने गौहर पर प्यार लुटाया है.
Photo: Screengrab
दरअसल, दोनों ही एक शादी अटेंड करने के लिए गए हैं. वहां, जैद को जमीन पर एक छोटा सा फूल गिरा हुआ दिखता है.
Photo: Screengrab
गौहर पर प्यार लुटाते हुए उसी फूल से जैद अंगूठी बनाते हैं और गौहर को पहनाते हैं. उन्हें प्यार करते हैं और गले लगते हैं.
Video: zaid_darbar
और आखिर में गौहर संग लिपलॉक करते हैं. तभी वीडियो खत्म कर देते हैं. गौहर और जैद के बीच करीब 6 साल का अंतर है.
Photo: Screengrab
फैन्स के बीच दोनों का ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है. उन्हें पसंद भी आ रहा है. फैन्स का कहना है कि दोनों के बीच आज भी प्यार उसी तरह कायम है, जैसे पहले था.
Photo: Screengrab
बता दें कि जैद पेशे से कोरियोग्राफर औऱ डांसर हैं. वहीं, गौहर एक्टर हैं. ओटीटी और फिल्मों में गौहर काम कर रही हैं.
Photo: Screengrab