'मेरी लाइफ में', पति जैद के नाम गौहर खान की इमोशनल पोस्ट, शेयर की अनदेखी Photos

24 Oct 2025

Photo: Instagram/@gauaharkhan

टीवी एक्ट्रेस गौहर खान ने अपने पति जैद दरबार को जन्मदिन की स्पेशल बधाई दी है. एक लंबी पोस्ट में गौहर ने कहा कि जैद ने उनकी जिंदगी बेहतर बनाई है.

गौहर की पोस्ट वायरल

Photo: Instagram/@gauaharkhan

उन्होंने लिखा, 'पार्क में सैर, समुद्र तट पर सैर, पहाड़ों के बीच सैर, इस खूबसूरत जिंदगी की सैर को अनुभव करने के लिए मैंने जो कुछ भी और उससे भी ज्यादा चाहा था, वह सब मुझे अपने बर्थडे बॉय, मेरे जानू जैद दरबार के साथ मिला.'

Photo: Instagram/@gauaharkhan

'अल्हम्दुलिल्लाह यह वही है जो मुझे मिला. मेरी तूफानी वर्क लाइफ में शांति और आश्वासन लाने के लिए शुक्रिया. मुझे दो खूबसूरत बेटे जहान और अब फरवान देने के लिए शुक्रिया. सबसे अच्छा ट्रैवल साथी होने के लिए शुक्रिया.'

Photo: Instagram/@gauaharkhan

'जहान और अब फरवान के लिए एक शानदार पिता होने के लिए शुक्रिया. मेरे परिवार को अपना बनाने के लिए शुक्रिया. अपने ईमानदार, वफादार, मेहनती स्वभाव के लिए शुक्रिया.'

Photo: Instagram/@gauaharkhan

'अल्लाह तुम्हें जिंदगी के हर कदम पर आशीर्वाद दे. तुम्हारे पास सबसे बड़ा दिल है, जो मैं जानती हूं, हर किसी के प्रति सबसे विचारशील और देखभाल करने वाला है.'

Photo: Instagram/@gauaharkhan

इस पोस्ट में गौहर खान ने पति जैद दरबार कई फोटोज शेयर की हैं. सभी में दोनों के रोमांटिक अंदाज, मस्ती, जैद का बेटों संग बॉन्ड और कपल के अन्य अनदेखे पलों को देखा जा सकता है.

Photo: Instagram/@gauaharkhan

कुछ वक्त पहले गौहर के ससुर और म्यूजिक कम्पोजर इस्माइल दरबार ने एक्ट्रेस के करियर पर बड़ा कमेंट किया था. उन्होंने कहा था कि बेटे जैद के पास पत्नी को काम करने से रोकने का हक है.

Photo: Instagram/@gauaharkhan

इसके बाद गौहर की ये पोस्ट यूजर्स का ध्यान खींच रही है. गौहर और जैद की शादी 25 दिसंबर 2020 को हुई थी. दोनों इसी साल अपने दूसरे बेटे के पेरेंट्स बने हैं.

Photo: Instagram/@gauaharkhan