09 Oct 2025
Photo: Instagram @gauaharkhan
टीवी एक्ट्रेस गौहर खान पिछले काफी सालों से लगातार टेलीविजन और फिल्मों में काम कर रही हैं. उन्होंने अपने दम पर इंडस्ट्री में पहचान बनाई है.
Photo: Instagram @gauaharkhan
गौहर 'बिग बॉस' जैसे पॉपुलर रियलिटी शो की भी विजेता रही हैं. उनके काम को फैंस काफी पसंद भी करते हैं. लेकिन एक्ट्रेस के ससुर अपनी बहू के काम करने से उतने खुश नहीं हैं.
Photo: Instagram @gauaharkhan
इस्माइल दरबार, जो गौहर के पति जैद दरबार के पिता हैं, उन्होंने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान अपनी एक्ट्रेस बहू को लेकर कई बातें कही हैं. जिसमें उन्होंने गौहर के फिल्मों में काम करने पर भी ऐतराज किया था.
Photo: Instagram @gauaharkhan
हालांकि इस्माइल दरबार ने साफ किया था कि वो गौहर से सीधा-सीधा मना नहीं कर सकते. अब इन्हीं बातों के बीच एक्ट्रेस का एक क्रिप्टिक पोस्ट वायरल हो रहा है जिसे उन्होंने खुद शेयर किया है.
Photo: Instagram @gauaharkhan
गौहर ने एक बेटे को बड़ा करने पर पोस्ट शेयर किया जिसमें लिखा है, 'एक लड़के की परवरिश खूबसूरत तरह की गड़बड़ी है. वो चलने की बजाय दौड़ता है, बैठने की बजाय चढ़ता है और फुसफुसाने की बजाय चिल्लाता है.'
Photo: Instagram @gauaharkhan
'फिर भी वो आपके गालों को चूमने, आपका हाथ पकड़ने और अपने चेहरे पर पीनट बटर लगाकर आपको खूबसूरत कहने के लिए रुकता है. इस सभी शोर-शराबे के बीच उसकी सॉफ्टनेस आपको ऐसा एहसास कराती है जैसे आप ही उनकी पूरी दुनिया हैं.'
Photo: Instagram @gauaharkhan
गौहर ने इस पोस्ट में अल्लाहुम्मा बारिक लिखा है जिसका मतलब है कि हे अल्लाह, आशीर्वाद दें. बता दें कि एक्ट्रेस ने कुछ ही समय पहले एक बेटे फरवान को जन्म दिया है. इसके अलावा उनका एक बेटा जेहान भी है.
Photo: Instagram @gauaharkhan
गौहर अपनी प्रेग्नेंसी के दौरान टीवी शो 'फौजी 2' कर रही थीं. हालांकि ये सीरियल अब खत्म हो चुका है जिसमें एक्ट्रेस के साथ अंकिता लोखंडे के पति विक्की जैन भी शामिल थे.
Photo: Instagram @gauaharkhan