8 OCT 2025
Photo: Instagarm @gauaharkhan
म्यूजिक डायरेक्टर इस्माइल दरबार अपनी बहू और एक्ट्रेस गौहर खान के साथ खास बॉन्ड शेयर करते है. वो गौहर को बेस्ट पत्नी और मां मानते हैं.
Photo: Instagarm @ismaildarbarofficial
लेकिन शादी और मां बनने के बाद गौहर का काम करना इस्माइल दरबार को पसंद नहीं है. वो चाहते हैं कि गौहर फिल्मों या वेब शो में किसी भी तरह का सेंशुअस सीन न करें. हालांकि, वो बहू को डायरेक्टली मना नहीं कर सकते.
Photo: Instagarm @ismaildarbarofficial
एक लेटेस्ट इंटरव्यू में इस्माइल दरबार ने बहू गौहर के बारे में कहा- मैं इतना जानता हूं कि गौहर का जैद के साथ रिश्ता बेहद शानदार है. वो एक बेहतरीन मां भी हैं. सच बोलने में कोई बुराई नहीं है.
Photo: Instagarm @ismaildarbarofficial
इस्माइल दरबार से आगे पूछा गया कि क्या उन्हें बहू गौहर के इंडस्ट्री में काम करने से ऐतराज है? इसपर उन्होंने कहा- मैं बहुत ही बैकवर्ड फैमिली से आता हूं.
Photo: Instagarm @gauaharkhan
'फिल्मों में जब भी कोई सेंशुअस सीन आता था तो हम उठकर चले जाते थे. आज भी हमारे घर में ऐसा होता है. '
Photo: Instagarm @gauaharkhan
'गौहर अब हमारे परिवार का एक हिस्सा हैं. उनकी इज्जत की जिम्मेदारी अब हमारी भी है. लेकिन मैं उन्हें ये नहीं बोल सकता कि वो काम ना करें. ये बोलने का हक सिर्फ जैद का है.
Photo: Instagarm @gauaharkhan
'इसलिए मैं इन चीजों के बीच में पड़ता नहीं हूं, क्योंकि मैं अपने शब्दों को दबा नहीं सकता.'
Photo: Instagarm @gauaharkhan
'मुझे पता है कि अगर मैं कुछ देखूंगा तो मैं उसे बर्दाश्त नहीं कर पाऊंगा. और अगर कुछ ऐसा है, जिसे मैं सहन नहीं कर सकता तो फिर मैं उसे बोलूंगा.'
Photo: Instagarm @gauaharkhan
इस्माइल दरबार ने ये भी बताया है कि उनकी दूसरी पत्नी आएशा ने शादी के बाद काम करना छोड़ दिया था. वो हाउसवाइफ बनकर पति-बच्चों को संभालने लगी थीं.
Photo: Instagarm @ismaildarbarofficial