उम्र में बड़ी हीरोइन से रचाई शादी, रिश्ते के खिलाफ था परिवार? एक्टर ने दिया जवाब- मुझे सवाल...

13 DEC 225

Photo: Instagram @gauaharkhan

सोशल मीडिया स्टार और एक्टर जैद दरबार ने साल 2020 में एक्ट्रेस गौहर खान संग शादी रचाई थी. दोनों अब दो बच्चों के पेरेंट बन चुके हैं. 

पत्नी के लिए क्या बोले जैद?

Photo: Instagram @gauaharkhan

गौहर खान एक्ट्रेस हैं. उनके ससुर और म्यूजिक कंपोजर इस्माइल दरबार ने एक इंटरव्यू में कहा था कि उन्हें अपनी बहू का फिल्मों में काम करना पसंद नहीं है. 

Photo: Instagram @gauaharkhan

अब जैद ने एक्ट्रेस रश्मि देसाई के पॉडकास्ट में बताया कि उनसे भी उनके घर में पत्नी गौहर के प्रोफेशन को लेकर सवाल किए गए थे. 

Photo: Instagram @gauaharkhan

जैद ने बताया कि उन्होंने गौहर संग शादी की बात कही थी तो घरवालों ने उनसे क्या कहा था. जैद बोले- मुझे भी पूछा था कि लड़की क्या करती है. 

Photo: Instagram @gauaharkhan

'मैंने बोला था कि मैं बोल रहा हूं आ जाना आप लोग मेरी शादी में, इनविटेशन दे रहा हूं. मुझे सवाल नहीं करना कुछ भी, कोई भी. मैंने बहुत अच्छे से उन्हें ये बोला था.'

Photo: Instagram @gauaharkhan

गौहर और जैद की शादी को अब 5 साल हो गए हैं. दोनों 2 बच्चों के पेरेंट बन चुके हैं. 

Photo: Instagram @gauaharkhan

गौहर और जैद एक दूसरे संग खुशहाल जिंदगी जी रहे हैं. दोनों के लविंग पोस्ट सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं. 

Photo: Instagram @gauaharkhan