42 की उम्र-2 बच्चों की मां है एक्ट्रेस, एनिवर्सरी पर पति ने दिया सरप्राइज, लगी रोने

26 DEC 2025

Photo: Instagram @zaid_darbar

बिग बॉस 7 की विनर गौहर खान की शादी को 5 साल हो गए हैं. पति जैद दरबार ने उन्हें एनिवर्सरी वाले दिन स्पेशल सरप्राइज दिया.

इमोशनल हुईं गौहर खान

Photo: Instagram @zaid_darbar

जैद ने एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें उन्होंने टैरेस पर रोमांटिक सेटअप लगाया. कैंडल और बलून से डेकोरेशन की. अपनी और गौहर की फोटोज भी लगाईं.

Photo: Instagram @zaid_darbar

वीडियो में गौहर अपने रूम से टैरेस पर आती हैं. एंट्री करते ही जमीन पर फूल बिछे देख एक्ट्रेस हैरान हो जाती हैं. फिर जैद और वो साथ में वॉक करते हैं.

Photo: Instagram @zaid_darbar

इन सभी मोमेंट्स को जैद वीडियो में कैप्चर करते हैं. एक्ट्रेस के चेहरे पर प्यारी सी स्माइल होती है. वो पति को प्यार से निहारती हैं.

Photo: Instagram @zaid_darbar

टैरेस पर डेकोरेशन और जैद का प्यार देख गौहर की आंखें नम हो जाती हैं. वो इमोशलन होकर पति को गले से लगाती हैं.

Photo: Instagram @zaid_darbar

दोनों मिलकर केक काटते हैं. साथ में कैंडल लाइट सेटअप में बैठकर चाय पीते हैं. तस्वीरों में उनका बेटा भी नजर आता है.

Photo: Instagram @zaid_darbar

कैप्शन में जैद ने लिखा- चलो जल्दी-जल्दी हैप्पी एनिवर्सरी विश करो सब लोग. कैप्शन शॉर्ट है. क्योंकि प्रेम पत्र का जमाना आज भी जिंदा है.

Photo: Instagram @zaid_darbar

जैद-गौहर की शादी 25 दिसंबर 2020 को हुई थी. उनके दो बेटे हैं. जेहान और फरवान. कुछ महीनों पहले ही गौहर ने दूसरे बेबी को जन्म दिया है.

Photo: Instagram @zaid_darbar