घर में आया नन्हा मेहमान, LIVE शो में पिता ने दी खुशखबरी, फूले नहीं समाए आवेज दरबार

7 SEPT 2025

Photo: Instagram @awez_darbar

फेमस कपल गौहर खान और जैद दरबार के घर खुशियों ने दस्तक दी है. कपल ने फिर से बेटे का वेलकम किया है.

गौहर को हुआ दूसरा बेटा

Photo: Instagram @awez_darbar

ये खुशखबरी जब चाचू आवेज दरबार को मिली तो वो भी फूले नहीं समाए और इमोशनल हो गए. 

Photo: Instagram @awez_darbar

आवेज इन दिनों बिग बॉस 19 के घर में बंद हैं. उनसे मिलने वीकेंड का वार एपिसोड में पिता इस्माइल दरबार पहुंचे. 

Photo: Instagram @awez_darbar

इस्माइल ने आवेज को बताया कि तुम चाचा बन गए हो. भतीजा हुआ है. परिवार में जश्न का माहौल है. ये सुन आवेज बेहद खुश हुए. 

Photo: Instagram @awez_darbar

बता दें, गौहर-जैद का ये दूसरा बेटा है. हाल ही में एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए गौहर ने गुड न्यूज शेयर की थी. 

Photo: Instagram @awez_darbar

गौहर ने अपने बड़े बेटे के नाम से मैसेज लिखा कि जेहान अपने छोटे भाई के आने पर काफी ज्यादा खुश है. 1 सितंबर को उनके दूसरे बेटे ने जन्म लिया है.

Photo: Instagram @awez_darbar

मालूम हो कि, आवेज ने हाल ही में नगमा मिराजकर को बिग बॉस के घर आई लव यू कहकर प्रपोज किया है. 

Photo: Instagram @awez_darbar