'चाय बना और सबको पिला...', भाभी गौहर के साथ आवेज दरबार ने किया डांस, VIDEO वायरल

3 OCT 2025

Photo: Instagram/@Gauaharkhan

बिग बॉस 19 में आवेज दरबार की जर्नी खत्म हो चुकी है. हालांकि इस फैसले से उन्हें ही नहीं, बल्कि उनके फैंस और परिवार को भी तगड़ा झटका लगा था.

आवेज-गौहर का वीडियो वायरल

Photo: Instagram/@HotstarReality

हैरानी की बात ये रही कि आवेज दरबार को शो से उस वक्त निकाला गया, जब उनकी भाभी गौहर खान शो में उन्हें बूस्ट करने आई थीं.  

Photo: Instagram/@HotstarReality

खैर इन दिनों आवेज का एक वॉइसओवर 'चाय बना और सबको पिला' काफी ट्रेंड कर रहा है. अब इस पर मजेदार रील आवेज ने बिग बॉस 7 की विनर गौहर खान के साथ बनाई है.

Photo: Instagram/@Gauaharkhan

गौहर खान और आवेज दरबार इस वॉइसओवर पर परफेक्ट लिपसिंक करते हुए दिखाई दे रहे हैं. वीडियो में गौहर का अंदाज देखने लायक है. वहीं आवेज की एनर्जी ने इसे और मजेदार बना दिया.

Photo: Instagram/@Gauaharkhan

इस वीडियो को शेयर करते हुए आवेज ने लिखा, 'ट्रेंडसेटर अलर्ट. आवेज दरबार और जैद दरबार का ट्रैक कॉम्बो फैमिली फन विद ए ट्विस्ट.

Photo: Instagram/@Gauaharkhan

दरअसल आवेज और भोजपुरी एक्ट्रेस नीलम गिरी से तीखी बहस हुई थी. इस दौरान आवेज ने तंज कसते हुए कहा, 'सीधे जा, चाय बनाकर सबको पिला.'

Photo: Instagram/@Gauaharkhan

आवेज ने ये डायलॉग तब मारा था, जब नीलम गिरी शो में अपने दोस्ट और कंटेस्टेंट्स के लिए चाय-कॉफी बनाती थी. अब ये डायलॉग सोशल मीडिया पर ट्रेंडिंग वॉइसओवर बन गया.

Photo: Instagram/@Gauaharkhan