17 Sep 2025
Photo: Instagram @varunkapoor_28
'स्वरागिनीः जोड़ें रिश्तों के सुर', 'सवित्री देवी कॉलेज एंड हॉस्पिटल' जैसे शोज में काम कर चुके वरुण कपूर सुर्खियों में हैं. आलिया भट्ट के साथ फिल्म 'गंगुबाई काठियावाड़ी' में भी ये नजर आए थे.
Photo: Instagram @varunkapoor_28
दरअसल, रिपोर्ट्स आ रही हैं कि वरुण ने पत्नी धन्य मोहन से शादी के 12 साल बाद अपने रास्ते अलग कर लिए हैं. पिछले 2 साल से दोनों अलग रह रहे थे.
Photo: Instagram @varunkapoor_28
कोर्ट में दोनों का तलाक का केस पिछले 2 साल से चल रहा था. अभी कुछ दिन पहले ही दोनों का डिवोर्स फाइनल हुआ है. वरुण के करीबी सूत्र ने टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया है.
Photo: Instagram @varunkapoor_28
सूत्र ने बताया कि वरुण और धन्य ने 15 दिन पहले ही तलाक लिया है. दोनों की लाइफ का ये टर्निंग प्वॉइंट है. किसी समय में वरुण, धन्य को अपनी 'रीढ़ की हड्डी' कहा करते थे.
Photo: Instagram @varunkapoor_28
वरुण ने खुद को पूरी तरह से काम में बिजी कर लिया है. न ही उनके दिमाग में कुछ आएगा और न ही वो परेशान होंगे. खुद को संभालने की वो पूरी कोशिश कर रहे हैं.
Photo: Instagram @varunkapoor_28
हालांकि, कपल की ओर से अबतक तलाक पर कोई भी कन्फर्मेशन नहीं आया है और न ही कोई स्टेटमेंट दोनों में से किसी ने जारी किया है.
Photo: Instagram @varunkapoor_28
दोनों ही पर्सनल लाइफ में इतना कुछ हुआ, ऐसे में दोनों ही टाइट लिप रहे. कुछ नहीं कहा. न ही सोशल मीडिया पर अपने फैन्स को जाहिर होने दिया.
Photo: Instagram @varunkapoor_28