18 Nov 2025
Photo: Instagram @salonidaini_
आपको कॉमेडी सर्कस में छोटी सी गंगूबाई तो याद ही होंगी, जिनके आगे के दांत टूटे हुए थे? ये रोल सलोनी दैनी ने प्ले किया था, जिन्हें इसके बाद काफी पॉपुलैरिटी मिली थी.
Photo: Social media
सलोनी उस वक्त अपने करियर के पीक पर थीं. उनका कॉमेडी एक्ट हर किसी को पसंद आता था. लेकिन तभी वो अचानक शो छोड़कर चली गई थीं. फैंस ने उन्हें काफी मिस किया.
Photo: Instagram @salonidaini_
सलोनी दैनी काफी सालों तक गायब रहीं. लेकिन अब वो वापस आ चुकी हैं और कई सारी वेब सीरीज में नजर भी आती हैं. हाल ही में फिल्मीज्ञान को उन्होंने एक इंटरव्यू दिया है, जिसमें उन्होंने कॉमेडी सर्कस पर बात की.
Video: Instagram @salonidaini_
वो बताती हैं कि उन्होंने कॉमेडी सर्कस इसलिए छोड़ा था क्योंकि उनपर काफी दबाव पड़ रहा था, जिससे वो थकान महसूस करने लगीं. सलोनी उस वक्त महज 9 या 10 साल की थीं.
Photo: Instagram @salonidaini_
सलोनी ने कहा, 'मैं कॉमेडी सर्कस कर रही थी. उस वक्त हमारे 12-12 घंटों के नाइट शूट्स चलते थे. एक साथ दो एपिसोड्स की शूटिंग होती थी. एक टेक में करना पड़ता था और कई सारे किरदार निभाने पड़ते थे.'
Photo: Instagram @salonidaini_
'तो वो सब मेरे लिए बहुत ज्यादा हो गया था. मैं वो इसलिए कर रही थी क्योंकि मुझे उसमें मजा आ रहा था. लेकिन जब मेरा इंट्रेस्ट खत्म हुआ, तब मैंने कहा कि मैं ये शो नहीं करना चाहती.'
Photo: Instagram @salonidaini_
'फिर हमने मेकर्स से रिक्वेस्ट की कि वो मुझे शो से बाहर कर दें. फिर मैंने थोड़ा ब्रेक लिया.' बात करें सलोनी दैनी के प्रोजेक्ट्स की, तो उन्हें कुछ सालों पहले फिल्म 'थैंक्यू फॉर कमिंग' में देखा गया था.
Photo: Instagram @salonidaini_