23 फरवरी 2023
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
41 की उम्र में भी कातिल हैं 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' एक्ट्रेस की अदाएं,को-स्टार संग दिए थे इंटीमेट सीन
रीमा का ग्लैम अवतार
रीमा सेन ने फिल्म 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' में मनोज बाजपेयी की पत्नी का यादगार रोल निभाया था. वहीं एक्टर संग इंटीमेट सीन्स भी दिए थे.
उनके लुक को इतना पसंद किया गया कि आज भी दोनों की कटआउट्स के साथ मीम्स बनाए जाते हैं.
साड़ी में उनके स्टाइल को सबने सराहा था, लेकिन रीमा रियल लाइफ में बेहद ग्लैमरस हैं.
रीमा 41 साल की हैं, लेकिन उनके फिट फिगर और खूबसूरती को देख ये कह पाना मुश्किल सा है.
रीमा अपने मॉडलिंग के दिनों में बेहद अलग हुआ करती थीं, उनका वजन काफी बढ़ा हुआ था.
लेकिन बाद में जब उन्हें फिल्में ऑफर हुईं तब उन्होंने अपना वजन कम किया और फिटनेस की ओर ध्यान दिया.
हालांकि रीमा ने कई फिल्मों में काम किया है, लेकिन उन्हें गैंग्स ऑफ वासेपुर के लिए ज्यादा जाना जाता है.
रीमा ने फिल्म के दौरान का मजेदार किस्सा बताते हुए कहा कि एक सीन में उन्होंने मनोज बाजपेयी को जोरदार चांटा मार दिया था.
इसके बाद रीमा को लगा था कि मनोज गुस्सा हो जाएंगे, लेकिन एक्टर ने हंसते हुए उन्हें कहा तुम्हारे पति का क्या होगा.
ये भी देखें
एल्विश को लेकर भिड़ीं हसीनाएं, सेट पर गुस्से में चिल्लाईं ईशा, बोलीं- बाहर निकल...
नई शादी में बेहाल करोड़पति यूट्यूबर की पत्नी, खोली पोल, फिर क्यों हो गई ट्रोल?
पावर स्टार पवन सिंह को लगता है डर, क्यों कपिल शर्मा के सवाल पर झल्लाए?
9 साल छोटी पत्नी की बांहों में रोमांटिक हुआ 'TV का सुपरस्टार', लेडी लव को किया KISS