21 Jan 2026
Photo: Instagram @srishti__jain
'गंगा माई की बेटियां' शो मे नजर आ रही एक्ट्रेस सृष्टि जैन नई जिंदगी की शुरुआत करने जा रही हैं.
Photo: Instagram @srishti__jain
एक्ट्रेस ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड श्रेय गुप्ता संग सगाई कर ली है. सृष्टि ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए फैंस को गुड न्यूज दी.
Photo: Instagram @srishti__jain
एक्ट्रेस ने अपनी सगाई की तस्वीरें सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर की हैं. उनकी सगाई काफी इंटीमेट तरीके से हुई. सिर्फ परिवारवाले और करीबी लोग ही शामिल हुए.
Photo: Instagram @srishti__jain
सगाई की पहली तस्वीर में सृष्टि को उनके बॉयफ्रेंड श्रेय प्यार से Kiss करते हुए दिखाई दे रहे हैं.
Photo: Instagram @srishti__jain
दोनों एक दूजे की बांहों में डूबे नजर आए. एक दूसरे के लिए उनका प्यार देखते ही बनता है.
Photo: Instagram @srishti__jain
सृष्टि जैन और श्रेय ने एक दूसरे संग कई रोमांटिक पोज दिए. दोनों की मिलियन डॉलर स्माइल उनकी खुशी को जगजाहिर कर रही है.
Photo: Instagram @srishti__jain
सृष्टि ने सगाई की तस्वीरें शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- इसी प्लेटफॉर्म पर हमारी स्टोरी शुरू हुई थी और अब यहीं हम जीवनभर के साथ का ऐलान कर रहे हैं.
Photo: Instagram @srishti__jain
29 साल की सृष्टि ने पोस्ट में आगे लिखा- आपसे शादी करने का मैं इंतजार नहीं कर पा रही हूं. मैं आपसे बेपनाह प्यार करती हूं.
Photo: Instagram @srishti__jain
सृष्टि जैन की पोस्ट पर फैंस प्यार लुटा रहे हैं और उन्हें बधाई दे रहे हैं. हालांकि, सृष्टि ने अभी ये रिवील नहीं किया है कि वो कब शादी करेंगी.
Photo: Instagram @srishti__jain
सृष्टि जैन के वर्क फ्रंट की बात करें तो उन्होंने चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर अपनी जर्नी की शुरुआत की थी. एक्ट्रेस सुहानी सी एक लड़की, मेरी दुर्गा जैसे शोज में काम कर चुकी हैं.
Photo: Instagram @srishti__jain