अन्वेषी जैन ने एकता कपूर की सीरीज गंदी बात से अपने एक्टिंग के सफर की शुरुआत की थी.
अन्वेषी सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर हैं.
Pc: Anveshi Jain Instagram Accountउनकी तस्वीरों और वीडियोज का फैन्स बेसब्री से इंतजार करते रहते हैं.
एक वक्त ऐसा भी था जब अन्वेषी जैन को अपनी बॉडी से सख्त नफरत थी.
लेकिन आज अन्वेषी की टोन्ड बॉडी के सभी दीवाने हैं.
अपने फिट फिगर को मेनटेन करने के लिए अन्वेषी घंटों जिम में पसीना बहाती हैं.
अन्वेषी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर वर्कआउट करते हुए, डंबल उठाते हुए तस्वीरें शेयर करती रहती हैं.
इसी बीच अन्वेषी की ये जिम तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
तस्वीरों के साथ अन्वेषी ने अपनी खुशी बयां करते हुए लिखा भी कि' Happy With The Results'.