07 जनवरी 2023
Source - Instagram
प्रेग्नेंसी में पति जैद संग गौहर की डेट नाइट, फ्लॉन्ट किया बेबी बंप
39 साल की गौहर खान इन दिनों अपनी प्रेग्नेंसी एंजॉय कर रही हैं.
हाल ही में गौहर खान पति जैद दरबार संग डेट नाइट पर गईं.
गौहर खान ने इंस्टाग्राम पर पति संग बिताए गए क्वालिटी टाइम का वीडियो भी शेयर किया है.
वीडियो में गौहर और जैद दोनों ही बेहद खुश नजर आ रहे हैं.
डेट नाइट के लिए गौहर ने ब्लैक ड्रेस के साथ ओवरसाइज शर्ट पहनी थी.
ग्लॉसी मेकअप और ओपन हेयर में गौहर खान बेहद खूबसूरत नजर आईं.
इसके साथ ही उन्होंने अपना बेबी बंप भी फ्लॉन्ट किया.
गौहर और जैद 2020 में शादी के बंधन में बंधे थे.
शादी के दो साल बाद गौहर खान और जैद दरबार पेरेंटहुड एंजॉय करने के लिए तैयार हैं.
ये भी देखें
राहुल मोदी की दुल्हन बनेंगी श्रद्धा, उदयपुर में होगी शाही शादी? भाई ने तोड़ी चुप्पी
करोड़पति बिजनेसमैन की दुल्हन बनेगी सिंगर, शादी की रस्में शुरू, दूल्हे संग हुई रोमांटिक
पवन सिंह के सामने उड़ा अक्षरा सिंह का मजाक, सिद्धू की छूटी हंसी, हैरान गए कपिल
स्टेज पर खड़े थे पवन सिंह, रवि किशन ने बॉडीगार्ड को हटाया, बोले- जब मैं खड़ा हूं...