27 February 2023
सोर्स- इंस्टाग्राम
'गदर 2' की रिलीज से पहले दिखा तारा-सकीना का जलवा, केमिस्ट्री ने किया इंप्रेस
हिट है तारा-सकीना की जोड़ी
सनी देओल और अमीषा पटेल की जोड़ी 'गदर 2' से धमाल मचाने को तैयार है.
हर रोज 'गदर 2' से जुड़ा कोई ना कोई नया अपडेट सामने आता रहता है. वहीं अब एक बार फिर तारा-सकीना की जोड़ी को इवेंट में स्पॉट किया गया.
एक इवेंट के दौरान सनी देओल और अमीषा पटेल 'गदर 2' का प्रमोशन करने पहुंचे.
एक ओर जहां सनी देओल जींस, टी-शर्ट, कोट और पगड़ी में हैंडसम लगे. वहीं दूसरी ओर लहंगा-चोली में अमीषा पटेल ने लाइमलाइट लूट ली.
इवेंट के दौरान सनी देओल और अमीषा पटेल ने अपनी केमिस्ट्री से सबका ध्यान खींचा.
जमाना बदल रहा है, लेकिन तारा-सकीना की केमिस्ट्री में आज भी वही जादू बरकरार है.
इससे पहले सनी देओल और अमीषा पटेल बिग बॉस 16 के फिनाले में फिल्म का प्रमोशन करने पहुंचे थे.
'गदर 2' के वायरल वीडियोज और फोटोज ने सोशल मीडिया पर फिल्म को लेकर बज बना दिया है.
इंतजार है तो बस उस दिन का जब 'गदर 2' बड़े पर्दे पर रिलीज होगी. आपको भी 11 अगस्त 2023 का इंतजार है क्या?
ये भी देखें
मशूहर हसीनाओं का तोड़ा दिल, अब घर बसाने जा रहे हैं कार्तिक, ढूंढ ली दुल्हनिया?
'तुम मेरी धड़कन...', BF की बांहों में रोमांटिक हुईं सुजैन खान, अर्सलान ने किया Kiss
अर्चना को होने वाली बहू ने बुलाया 'आंटी', खफा हुईं कॉमेडियन, बोलीं- ये कोई तरीका है?
सलमान की एक्ट्रेस बनेगी 'TV पर नागिन', सालों बाद मिला काम? बोली- मना नहीं करूंगी...